Advertisment

UP News: बड़ा हादसा टला, कानपुर में साबरमती-जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगी पटरी से उतरीं

मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15269) की दो बोगियां भाऊपुर (पनकी) स्टेशन के आउटर पर बेपटरी हो गईं। खैरियत इस बात की रही की ट्रेन की गति धीमी होने की वजह से कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।

author-image
Vivek Srivastav
01 aug s1

कानपुर में साबरमती-जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगी पटरी से उतरीं। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।कानपुर के पास शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया। यहां मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15269) की दो बोगियां भाऊपुर (पनकी) स्टेशन के आउटर पर बेपटरी हो गईं। हालांकि खैरियत इस बात की रही की ट्रेन की गति धीमी होने की वजह से कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 4:12 बजे हुई। ट्रेन जब कानपुर सेंट्रल से 10 मिनट के स्‍टॉपेज के बाद आगे बढ़ी तो भाऊपुर स्टेशन के पास उसके इंजन से छठी और 7वीं बोगी बेपटरी हो गईं। हादसे की सूचना मिलने पर डीआरएम समेत रेलवे के कई अधिकारी घटनास्‍थल पर पहुंचे। यात्रियों की सहायता के लिए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भेजा गया है। फिलहाल, इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

जांच टीम का गठन

इस हादसे की वजह से दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक ब्लॉक हो गया है। इसके चलते पीछे से आने वाली ट्रेनों को रोका गया है। रेलवे के अधिकारियों ने जांच टीम का गठन किया है, जो हादसे की वजह का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

rain | latest up news | up news hindi | up news in hindi | Kanpur News | Kanpur News in Hindi | Latest Kanpur News in Hindi 

Latest Kanpur News in Hindi Kanpur News in Hindi Kanpur News up news in hindi up news hindi latest up news train
Advertisment
Advertisment