/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/kawad-yatra-2025-06-26-14-38-05.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन राजनीतिक सरगर्मियों ने अभी से जोर पकड़ लिया है। नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है। हालांकि कुछ नेताओं के बयान चौंका जरूर देते हैं। ऐसा ही एक बयान दिया है राज्यसभा सांसद और कांग्रेस( Congress) नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवडि़यों को ज्यादा सुविधाएं मिलनी चाहिए और उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। अभी तक कांवड़ यात्रा से दूरी बनाने वाली कांग्रेस पार्टी के सांसद द्वारा ही ऐसा बयान देना, सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
11 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा
गौरतलब है कि सावन माह के पहले दिन से यानी 11 जुलाई 2025 से कांवड़ यात्रा शुरू होनी है। 9 अगस्त तक शिव भक्त कांवड़ लेकर निकलेंगे। इस यात्रा में शिव भक्त गंगाजल या किसी भी पवित्र नदी से जल लेकर अपने पास के शिव मंदिर में भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं। उत्तर भारत में कांवड़ यात्रा बड़े पैमाने पर निकाली जाती है, जिसमें लाखों श्रद्धालु कांवड़ लेकर शिवजी का जलाभिषेक करते हैं।
प्रशासन ने जारी किए निर्देश
वहीं, मेरठ प्रशासन ने डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा को देखते हुए मानक से अधिक ऊंचाई 12 फीट या चौड़ाई 14 फीट वाले डीजे वाहन ना ले जाएं। पुलिस प्रशासन ऐसे वाहनों को जिले की सीमा से बाहर ही रोक देगा। इसके अलावा ध्वनि नियंत्रण, तय मानक सीमा और रात 11 बजे के बाद डीजे संचालन पर रोक संबंधी प्रावधानों का भी सख्ती से पालन करवाया जाएगा। इसके अलावा आपत्तिजनक, भड़काऊ अथवा अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कॉरिडोर बनाने के नाम पर भाजपाई लूट तंत्र सक्रिय
यह भी पढ़ें : Power Cut : चार्ज कर लीजिए मोबाइल, लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें : UP News: भाजपा का इतिहास कमजोर और बुजदिल राजनीतिज्ञों का रहा है : प्रमोद तिवारी
lucknow news today | lucknow news update | latest lucknow news in hindi