Advertisment

UP News : केशव प्रसाद मौर्य का तंज, कांग्रेस की जड़ों पर मट्ठा डाल रहे राहुल गांधी

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फ‍िर राहुल गांधी और कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्‍होंने कहा कि एक-दो राज्यों में कांग्रेस बस नाम की ऑक्सीजन ले रही है। इसलिए आने वाले दो-तीन दशकों तक कांग्रेस के सत्ता में आने की कोई संभावना नहीं है।

author-image
Vivek Srivastav
30 aug 2

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में आजकल वोट अधिकार यात्रा के जरिये पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिशों में जुटे हैं और वोट चोरी को मुद्दा बनाने में लगे हैं। इस बीच, योगी सरकार में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन पर और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि दो तीन दशक तक कांग्रेस के सत्‍ता में आने के कोई आसार नहीं हैं। 

वोट चोरी जैसा कोई बहाना नहीं चल सकता

सोशल मीडिया एक्‍स पर डिप्‍टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार, ओडिशा और तमिलनाडु जैसे बड़े राज्‍य राजनीति के लिए अहम हैं और यहां का मैदान कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी तरह से सूखाग्रस्‍त है। उन्‍होंने कहा कि इस दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकारें भी रही हैं, लेकिन गांधी परिवार की ठसक के चलते पहले राज्‍य बिदके और फ‍िर केंद्र की सत्‍ता भी हिल गई। केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि राजनीति की सामान्य समझ रखने वाला व्यक्ति भी बता सकता है कि इसमें वोट चोरी जैसा कोई बहाना नहीं चल सकता। 

राहुल गांधी को गांधी परिवार का कुंठित नेता बताया

तंज कसते हुए डिप्‍टी सीएम(keshav prasad maurya) ने कहा कि एक-दो राज्यों में कांग्रेस(Congress) बस नाम की ऑक्सीजन ले रही है। इसलिए आने वाले दो-तीन दशकों तक कांग्रेस के सत्ता में आने की कोई संभावना नहीं है।  राहुल गांधी को गांधी परिवार का कुंठित नेता बताते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह( rahul gandhi) रोजाना ही कांग्रेस की जड़ों पर मट्ठा डालकर बापू जी के उस सपने को सच कर रहे हैं, जिन्होंने आजादी मिलने पर कांग्रेस को ही भंग करने की सिफारिश की थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025 : 48 जिलों में 1497 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, यहां जानें किस शहर में है आपका सेंटर

Advertisment

BJP attack on Rahul Gandhi | BJP attacks Rahul Gandhi | bjp targets rahul gandhi | keshav maurya | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news keshav maurya keshav prasad maurya bjp targets rahul gandhi BJP attacks Rahul Gandhi BJP attack on Rahul Gandhi rahul gandhi Congress
Advertisment
Advertisment