/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/keshav-akhilesh-2025-07-08-12-17-15.jpeg)
केशव प्रसाद मौर्य व अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को ऐलान किया कि अगर अगले विधानसभा चुनावों में जीत के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो वे कांवड़ यात्रा के लिए अलग कॉरिडोर बनाएंगे। उनके इस ऐलान पर तंज कसते हुए योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामभक्तों पर गोलियां और शिवभक्तों पर लाठियां चलवाने वाले कह रहे हैं कि कांवड़ यात्रा के लिए अलग कॉरिडोर बनाएंगे। केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर जमकर सियासी तीर छोड़े।
कांवडि़यों के भजन पर रोक लगाई थी सपा ने
डिप्टी सीएम(keshav prasad maurya) ने कहा कि अपनी सपा(samajwadi party) सरकार के कार्यकाल में अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने कांवडि़यों के भजन पर रोक लगा दी, नवरात्र और दिवाली पर बिजली नहीं दी, मेडिकल कॉलेज से बाबा साहब अंबेडकर जी का नाम हटाया, कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनवाई, लेकिन हिंदुओं के अंत्येष्टि स्थल नहीं बनाए! अब कहते हैं, कांवड़ियों के लिए पथ बनाएंगे! उन्होंने आगे लिखा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का विरोध करते-करते, अब मथुरा-वृंदावन धाम के निर्माण का भी विरोध कर रहे हैं!
धर्मनिष्ठा का दिखावा कर रहे हैं अखिलेश
केशव प्रसाद मौर्य ने सवाल करते हुए एक्स पर लिखा, 'फर्जी PDA के स्वयंभू चेयरमैन श्री अखिलेश यादव जी, जब सत्ता थी तब आपने तुष्टिकरण की चरम सीमा पार कर दी, अब धर्मनिष्ठा का दिखावा कर रहे हैं, आपकी नौटंकी अब नहीं चलेगी। 2047 तक सपा और INDI ठगबंधन के लिए सत्ता के दरवाजे बंद हैं।'
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार
यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान
Keshav Maurya on Akhilesh Yadav | samajwadi party news | samajwadi party chief akhilesh yadav