Advertisment

UP News : यूपी के 2.29 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पहुंची किसान सम्मान निधि

51वें दौरे पर काशी से किसानों को बड़ी सौगात दी पीएम मोदी ने। एक क्लिक में देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के पास आई 'समृद्धि।' बिना ब्रेक निरंतर जारी है किसान सम्मान निधि, अब तक किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं पौने चार लाख करोड़ रुपए।

author-image
Vivek Srivastav
01 aug 1b

वाराणसी में लोगों का अभिवादन स्‍वीकारते पीएम मोदी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में शनिवार को 51वीं बार पहुंचे। इस शुभ अंकों के साथ उन्होंने काशी से किसानों को बड़ी सौगात दी। श्रावण मास में देवाधिदेव महादेव की काशी से पीएम मोदी ने अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। सिर्फ एक क्लिक में देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के पास सम्मान निधि के रूप में 'समृद्धि' पहुंची। सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश के 2.29 करोड़ तथा काशी के 2.21 लाख किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि पहुंची। बिना ब्रेक जारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से अब तक किसानों के खाते में पौने चार लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। 

देश के किसानों को अब तक पौने चार लाख करोड़ तो यूपी के किसानों को दिए गए 90 हजार करोड़ 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए देश के किसानों के खाते में आज तक केंद्र सरकार द्वारा पौने चार लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। वहीं यूपी के लगभग ढाई करोड़ किसानों को इसका लाभ मिला है। यूपी के किसानों के खाते में 90 हजार करोड़ से अधिक रुपये भेजे गए हैं। अकेले काशी के किसानों को करीब 900 करोड़ रुपये मिले हैं। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि मोदी ने यह परमानेंट व्यवस्था बना दी है, न लीकेज होगी और न गरीबों का हक छीना जाएगा।

विश्व की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में शामिल पीएम किसान सम्मान निधि

Advertisment

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि विश्व की सबसे बडी़ डीबीटी योजनाओं में शामिल है। डबल इंजन सरकार का मानना है कि विकसित भारत का रास्ता समृद्ध किसान से होकर ही जाएगा, इसलिए सरकार ने अन्नदाता किसानों के लिए अनेक योजनाएं भी शुरू कीं। यही नहीं, इस योजना का लाभ बिना ब्रेक के निरंतर किसानों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि सावन का महीना, काशी जैसा पवित्र स्थान और देश के किसानों के साथ जुड़ने का अवसर, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। हमारी सरकार निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

 pm modi | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi | varanasi | kashi vishwanath varanasi 

pm modi up news latest up news kashi vishwanath varanasi varanasi up news in hindi up news hindi UP news 2025
Advertisment
Advertisment