Advertisment

UP News: मायावती ने पूछा, बिहार चुनाव से पहले किसके कहने पर हो रही हिंसा?

बसपा मुखिया व उत्‍तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पूर्व हो रही हिंसक घटनाओं पर चिंता जताई है। साथ ही चुनाव आयोग से अपील की है कि वह इन हिंसक घटनाओं का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण हो सकें।

author-image
Vivek Srivastav
maya1

बसपा मुखिया मायावती का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व उत्‍तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती(bsp chief mayavati) ने भी बिहार चुनाव से पहले राज्‍य में हो रही हिंसा पर चिंता जताई है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि इन घटनाओं का चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि राज्‍य में होने वाले विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न हो सकें।

राज्‍य में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति बदहाल

बसपा सुप्रीमो मायावती(mayawati) ने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, बिहार में दलितों, पिछड़ों, गरीबों व उनकी महिलाओं के खिलाफ हमेशा से ही अन्‍याय होता आया है और इन वर्गों के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखने के मामले चर्चा में रहे हैं, लेकिन चुनाव से ठीक पहले बिहार में हिंसक वारदातों में तेजी आई है। उन्‍होंने आगे कहा कि पिछले दिनों ही भाजपा के एक प्रमुख उद्यमी व नेता गोपाल खेमका की पटना में हुई हत्‍या ने राज्‍य में कानून-व्‍यवस्‍था की बदहाल स्थिति को उजागर कर दिया है। साथ ही बिहार की राजनीति भी उठापटक मचा दी है। बसपा मुखिया ने कहा कि इन घटनाओं व माहौल पर चुनाव आयोग संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे, ताकि राज्‍य में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्‍न हो सकें।

हिंसक घटनाओं से राज्‍य की गठबंधन सरकार कठघरे में

मायावती ने कहा कि चुनाव से पहले मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण करवाया जा रहा है, ऐसे में इन हिंसक घटनाओं के पीछे कौन है? और किसके इनसे हित जुड़े हुए हैं? यह भी एक अहम सवाल है। उन्‍होंने कहा कि इन हिंसक घटनाओं से राज्‍य की गठबंधन सरकार कठघरे में है, साथ ही सियासत भी जोरों से की जा रही है। इन सबका राज्‍य के चुनाव व राजनीतिक समीकरणों पर क्‍या असर होगा? यह भी देखना होगा। 

सख्‍त कदम उठाए चुनाव आयोग

बसपा मुखिया ने कहा कि बसपा अपने कैडर व शुभचिन्तकों के तन, मन, धन के बूते पर बिहार विधानसभा का चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। मायावती ने चुनाव आयोग से अपील की है कि बिहार चुनाव को सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ-साथ बाहुबल, धनबल व अपराध बल आदि से मुक्त कराने के लिए जो भी सख्‍त कदम उठाने की जरूरत हो तो वह अवश्य उठाए ताकि चुनाव अभियान स्वतंत्र व निष्पक्ष हो।

Advertisment

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार

यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी तेज

BSP Campaign | BSP Bihar

BSP Bihar BSP Campaign BSP Chief Mayawati bsp Mayawati
Advertisment
Advertisment