/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/maya1-2025-07-31-12-40-30.jpeg)
बसपा प्रमुख मायावती का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( donald trump) द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ(tarrif) लगाने की घोषणा पर, जहां तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं, वहीं, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती इस गंभीर मुद्दे पर मोदी सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। मायावती(Mayawati) ने ट्रंप के फैसले को भारत के लिए एक चुनौती बताते हुए आशा जताई है कि मोदी सरकार इससे निपटने में खरी उतरेगी।
सरकार इस चुनौती को अवसर व आत्मनिर्भरता में बदलेगी
बसपा प्रमुख मायावती(BSP Chief Mayawati) ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि भारत को मित्र देश बताने के बाद भी अमेरिका(Donald Trump) ने हम पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह हमारे लिए एक नई चुनौती है। मायावती ने उम्मीद जताई कि मोदी सरकार इस चुनौती को अवसर व आत्मनिर्भरता में बदलेगी और देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि सरकार(modi government ) ने पहले ही आश्वासन दिया है कि वह किसान, छोटे व मंझोले उद्योग और राष्ट्रहित से समझौता नहीं करेगी, हम आशा करते हैं कि सरकार अपने आश्वासन पर खरी उतरेगी।
बसपा प्रमुख ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला, गरीबों व मेहनती लोगों का देश है, अगर हर हाथ को काम दिया जाए तो देश निश्चय ही आत्मनिर्भरता के साथ-साथ 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' वाला सुखी व संपन्न देश बन सकता है।
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति
DonaldTrump | Donald Trump Announcement Today