Advertisment

UP News: मंत्री ए.के. शर्मा का बड़ा आरोप, अखिलेश यादव का हिंदू त्‍योहारों से कुछ लेना-देना नहीं

योगी सरकार में मंत्री ए.के. शर्मा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से सवाल किया है कि आप और आपकी पार्टी लंबे समय तक शासन में रहे हैं, आपने कांवड़ यात्रियों के लिए कितनी बार या कहां-कहां व्यवस्थाएं कीं?

author-image
Vivek Srivastav
ak sharma

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार में मंत्री ए.के. शर्मा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। ए.के. शर्मा ने सपा मुखिया से सवाल पूछा है कि आप और आपकी पार्टी लंबे समय तक शासन में रहे हैं, आपने कांवड़ यात्रियों के लिए कितनी बार या कहां-कहां व्यवस्थाएं कीं? मंत्री ए.के. शर्मा  ने आरोप लगाया कि सपा मुखिया(samajwadi party) का हिंदू त्‍योहारों से कुछ लेना-देना नहीं है, वह बस इन त्‍योहारों के आयोजनों में कमियां निकालकर अपने वोटबैंक को खुश करना चाहते हैं। 

Advertisment

विपक्ष को केवल राजनीति ही करनी है

मंत्री ए.के. शर्मा(Energy Minister A.K. Sharma) ने कहा, 'विपक्ष को केवल राजनीति ही करनी है। मैं अखिलेश यादव(akhilesh yadav) से पूछना चाहता हूं कि जो चिंता आपको मोहर्रम को लेकर होती है, क्‍या वही चिंता कांवड़ यात्रा को लेकर होती है? आप और आपकी पार्टी लंबे समय तक शासन में रहे हैं, आपने कांवड़ यात्रियों के लिए कितनी बार या कहां-कहां व्यवस्थाएं कीं?' मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि अनर्गल बयानबाजी अखिलेश यादव व उनके पक्ष के लोगों को  शोभा नहीं देती है। हालांकि उन्‍होंने किसी भी मौके को छोड़ा नहीं है। 

हमारे त्‍योहारों पर सवाल मत उठाइए

Advertisment

मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि प्रयागराज में कुंभ के समय भी ऐसे ही अनावश्‍यक बयानबाजी की गई थी। उन्‍होंने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा, शिव पूजा का प्रतीकात्‍मक कार्य है। यह श्रद्धालुओं की अभिव्‍यक्ति है। भगवान शिव हर घर, हर गांव में बसते हैं। लोग सुबह उठकर ऊं नम: शिवाय और जय श्रीराम बोलकर सामने वाले को आदर देते हैं। मंत्री ए.के. शर्मा ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को कांवड़ यात्रा, जन्‍माष्‍टमी और कुंभ जैसे हिंदू त्‍योहारों से कुछ लेना देना नहीं है। वो बस इनके आयोजन में कमियां निकालकर अपने वोटबैंक को खुश करना चाहते हैं। मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि आप को जो करना है, कीजएि, लेकिन हमारे त्‍योहारों पर सवाल मत उठाइए।

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार

यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी तेज

 lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

samajwadi party akhilesh yadav latest lucknow news in hindi lucknow news update Energy Minister A.K. Sharma lucknow news today
Advertisment
Advertisment