Advertisment

UP News : डैमेज कंट्रोल में जुटे ओम प्रकाश राजभर, केशव प्रसाद मौर्य से की मुलाकात

ABVP के छात्रों पर लाठीचार्ज किए जाने को लेकर दिए अपने बयान के बाद मंत्री ओम प्रकाश राजभर डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। मौर्य और राजभर की मुलाकात को भले ही शिष्‍टाचार भेंट बताया जा रहा हो, लेकिन पर्दे के पीछे की तस्‍वीर कुछ और ही बयां कर रही है।

author-image
Vivek Srivastav
04 sep x1

लखनऊ में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मुलाकात की।। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बृहस्‍पतिवार को डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद से मुलाकात की। वैसे तो इसे शिष्‍टाचार भेंट बताया गया, लेकिन यह साफ दिखाई दे रहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों पर लाठीचार्ज किए जाने को लेकर दिए अपने बयान के बाद मंत्री ओम प्रकाश राजभर डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। इससे पहले ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने भी सोशल मीडिया एक्‍स पर कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना बहुत ही निंदनीय है और इसके लिए दोषियों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। 

योगी मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग

भले ही केशव प्रसाद मौर्य और ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात को शिष्‍टाचार भेंट बताया जा रहा हो, लेकिन पर्दे के पीछे की तस्‍वीर कुछ और ही बयां कर रही है। दरअसल, बुधवार रात को ABVP के छात्रों ने ओम प्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर जमकर हंगामा काटा और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने बमुश्‍किल छात्रों को नियंत्रित किया। इसके बाद बृहस्‍पतिवार सुबह से ही प्रदेश भर के अनेक जिलों में ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ ABVP के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका। साथ ही छात्रों ने उन्‍हें योगी मंत्रिमंडल(yogi government) से बाहर करने की मांग उठाई। 

माना जा रहा है कि मामले की नजाकत को समझते हुए ही ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने भी ABVP के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया और घटना की निंदा की। इसके बाद डैमेज कंट्रोल को विस्‍तार देने के मकसद से ओम प्रकाश राजभर सीधे डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने गए। 

क्‍या कहा था ओम प्रकाश राजभर ने 

एक इंटरव्यू में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ABVP के छात्रों को गुंडा संबोधित करते हुए कहा था कि ABVP के गुंडों पर पुलिस ने सही लाठी बरसाई। वहीं, सीएम योगी आदित्‍यनाथ(CM Yogi Adityanath ) ने घटना पर त्‍वरित एक्‍शन लेते हुए कई पुलिस अधिकारियों को हटाते हुए जांच बैठा दी थी। वहीं, बुधवार को ही डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य(keshav prasad maurya) शताब्‍दी अस्‍पताल में घायल छात्रों को देखने भी गए थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News : अखिलेश यादव ने क्‍यों कहा? भाजपा माल तो दे सकती है, लेकिन 'मान' नहीं दे सकती

यह भी पढ़ें :उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा : हाईकोर्ट ने पूछा, परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा में छूट क्यों नहीं दी गई?

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हाईकोर्ट से राहत, सम्मन आदेश और आरोप पत्र निरस्त

keshav maurya | cm yogi action | yogi government news | cm yogi news | cm yogi news liver | latest up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news cm yogi news liver cm yogi news yogi government news yogi government CM yogi cm yogi action CM Yogi Adityanath CM Yogi Adityanath abvp keshav maurya keshav prasad maurya
Advertisment
Advertisment