Advertisment

UP News: ओमप्रकाश राजभर बोले, यादवों ने लूटा तो अति पिछड़ा नहीं बोल सका, ब्राह्मण कमजोर नहीं है, वो बोल रहा है

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि यादवों ने अति पिछड़ों को लूटा है। उन्‍होंने कहा कि यादव लोग दो दो आधार कार्ड बनाकर चल रहे हैं आजकल।

author-image
Vivek Srivastav
rajbhar 21 j

मंत्री ओम प्रकाश राजभर का फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)

samajwadi partyलखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को कहा कि जो अधिकार कभी ब्राह्मण का था, उसे यादव लेना चाहेगा तो ब्राह्मण विरोध करेगा ही। आजकल कुछ यादव बेहद चालाक हो गए हैं। दो आधार कार्ड बनाकर चलने लगे हैं। अति पिछड़ा कमजोर था, नहीं बोल पाता था। ब्राह्मण कमजोर नहीं है, उसका अधिकार लूटने पर ब्राह्मण बोल रहा है।

सपा ने मुसलमानों को दो हिस्‍सों में बांटा

समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव(akhilesh yadav) का निशाना साधते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछली सरकार में यादवों ने अति पिछड़ों को लूटा है। अब पीडीए बनाकर लूटने चले है। मैं बताना चाहता हूं कि अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद, ओमप्रकाश राजभर भी हैं पीडीए, जिन्हें यादवों ने लूटा है।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को दो हिस्से में बांट दिया है। समाजवादी पार्टी ने दो बैठकें की हैं, पहली बैठक मुसलमानों की और दूसरी बैठक पसमांदा मुसलमानों के साथ। दो बैठक कर उन्होंने मुसलमान दो हिस्से में बांट दिया है। पंचायत चुनाव की तैयारी हो रही है तो विधानसभा चुनाव की तैयारी भी दो-दो मुसलमानों को लेकर कर रहे हैं।

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

यह भी पढ़ें : Crime News: सौतेले पिता की एक और दरिंदगी आयी सामने, छात्रा की हत्या से कुछ दिन पहले किया था रेप

Advertisment

यह भी पढ़ें : Good News: 22 राज्यों के छात्र अमरोहा पुलिस से सीख रहे साइबर सुरक्षा के गुर

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कॉरिडोर बनाने के नाम पर भाजपाई लूट तंत्र सक्रिय

samajwadi party Akhilesh Yadav latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment