/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/kuli-2025-07-09-14-27-25.jpeg)
लखनऊ में अपनी बात रखते कुली। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को कुलियों ने जोरदार तरीके से खुद को रेलवे स्थायी कर्मचारी नियुक्त करने की आवाज उठाई। कुलियों के समूह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को संबोधित करते हुए कहा कि प्राइवेट कंपनियां रेलवे स्टेशन पर धन कमाने आती हैं और हम कुली, परिवार का पेट पालने के लिए। हम उनसे लड़ नहीं सकते। वे हमारे खिलाफ केस दर्ज करवाकर उत्पीड़न कर रही हैं। प्रयागराज में 50 से 60 कुलियों के खिलाफ केस दर्ज हैं तो कानुपर में चार कुलियों के खिलाफ। कुलियों ने कहा कि हम गरीब लोग हैं और मुकदमेबाजी नहीं कर सकते। हम कुलियों को अपराधी बनने से बचाइए। ये प्राइवेट कंपनियां वीओसी और ट्रॉली जैसी प्रथा शुरू कर हमारा उत्पीड़न कर रही हैं। कुलियों के समूह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से अपील की है कि कुलियों को क्रिमिनल बनने से बचाइए।
कुलियों को कहीं कुछ नहीं मिल रहा है सिवाय 'पास' के
कुलियों के समूह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से अपील की है कि कुलियों के सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य व आवास की सरकारी सुविधाओं से उन्हें भी जोड़ा जाए। समूह ने बताया कि पिछला संसद का पिछला सत्र जब शुरू हुआ था तब समूह के सदस्यों ने तमाम सांसदों से मुलाकात की थी और उनकी बात को संसद में उठाया भी गया। उस समय रेलमंत्री महोदय ने संसद में लिखित बयान दिया कि कुलियों की बेहतरी के लिए शिक्षा स्वास्थ्य व आवास की सुविधाएं दी जा रही हैं जबकि जमीनी हकीकत इसके उलट है। हमारे देश के कुलियों को कहीं कुछ नहीं मिल रहा है सिवाय 'पास' के। आप इसका जमीनी सर्वे करवाएं।
कुलियों का रेलवे में स्थायी कर्मचारी होना जरूरी
समूह ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि कुलियों के सामाजिक उत्थान के लिए एक भी पॉलिसी लागू नहीं की जा रही है। इसलिए रेलवे में कुलियों का स्थायी कर्मचारी होना बेहद जरूरी है। उसी के जरिए कुलियों का उद्धार हो सकता है। साल 2008 में लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, उन्होंने कुलियों को स्थायी कर्मचारी घोषित किया था। उन कुलियों की हालत बेहतर है, लेकिन आज जो कुली स्टेशनों पर हैं, उनकी बहुत ज्यादा दुर्दशा है। प्राइवेट कंपनियां हावी होती चली जा रही हैं।
यह भी पढ़ें :Crime News: दो करोड़ बीमा पाने की लालच में रची खौफनाक साजिश, निर्दोष की हत्या कर खुद को दिखाया मरा, जानिए पूरा खेल
यह भी पढ़ें :Crime News: प्रयागराज में एक गड्ढे में मिला चार बच्चों का शव, मचा कोहराम
indian railway | Indian Railways News | Indian railways | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi