/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/03-1a-c-2025-08-03-14-51-14.png)
सपा मुखिया अखिलेश यादव और पीएम मोदी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm modi) ने शनिवार को वाराणसी दौरे पर लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि अगर भारत को दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनना है, तो स्वदेशी को अपनाना ही होगा। इस पर अब समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के मुखिया व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाना भी, भाजपा(bjp) का एक जुमला है।
सोशल मीडिया पर क्या कहा सपा मुखिया ने
सपा मुखिया अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया पर कहा कि भाजपाइयों के मुंह पर स्वदेशी की बात रहती है, जबकि इनके मन में विदेशी ही छाया रहता है। अखिलेश यादव ने कहा कि स्वदेशी भी भाजपा का एक जुमला ही है। उन्होंने कहा कि इधर यहां अपने सामान के उपभोग की मांग की जा रही है और उधर भाजपाइयों द्वारा दुनिया में घूम-घूमकर व्यापारिक समझौते करने के लिए याचना की जा रही है। अखिलेश ने आगे कहा कि अगर सच में भाजपा की मंशा सही होती तो न किसी को झूला झुलाया जाता, न लोहे की जंजीरों से हमारे देशवासियों को बांधनेवालों को सोने की जंजीर भेंट की जाती।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही लंदन में भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) हुआ है। इस समझौते के तहत दोनों देशों ने आपसी व्यापार को अगले 4-5 साल में 120 अरब यूएस डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति
latest up news | up news | up news hindi | up news in hindi