Advertisment

UP News: राजभर का तंज, अखिलेश यादव दिन में सपना देखें या रात में, सपा से दूर रहेगी सत्‍ता

सुभासपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फ‍िर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव कुछ भी कर लें, सत्‍ता समाजवादी पार्टी से दूर ही रहेगी।

author-image
Vivek Srivastav
rajbhar 28 j

जनचौपाल के दौरान मंत्री ओम प्रकाश राजभर। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव(akhilesh yadav) पर तंज कसते हुए कहा है कि वह सत्‍ता में आने के लिए बेचैन हैं। राजभर ने कहा कि सुभासपा सत्‍ता का दरवाजा है और उसी दरवाजे से अखिलेश यादव सत्‍ता में घुसने के लिए परेशान हैं। राजभर ने कहा कि दरवाजे पर एनडीए के साथ जब तक सुभासपा खड़ी रहेगी, तब तक समाजवादी पार्टी(samajwadi party) को सत्‍ता नसीब नहीं होगी। सुभासपा अध्‍यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव दिन-रात यही सोचते हैं कि एनडीए के साथ खड़े सभी असली पीडीए वाले आ जाते तो सत्‍ता मिल जाती। राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव दिन में सपना देखें या रात में, सत्‍ता वर्षों तक समाजवादी पार्टी से दूर रहेगी। 

Advertisment

जनचौपाल में जनता से किया संवाद

इससे पहले मंत्री राजभर ने ग्रामसभा इस्हाकपुर, अहरौला में जनचौपाल में जनता से बातचीत की। उन्‍होंने कहा, 'जनचौपाल संवाद का सबसे सशक्त माध्यम है। जब जनप्रतिनिधि सीधे जनता के बीच होते हैं, तभी नीतियां जनहित की दिशा में आगे बढ़ती हैं। हम आपके साथ, आपके बीच रहकर ही बदलाव लाने का संकल्प लेकर चले हैं।' उन्‍होंने कहा, 'हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं और न्याय को पहुंचाना है। जब तक हर गांव, हर घर सशक्त नहीं होगा, तब तक विकास अधूरा रहेगा।'

यह भी पढ़ें : बिजली कंपनियों की परिसंपत्तियों पर उद्योगपतियों की नजर, उपभोक्ता परिषद ने कहा- निजीकरण की आड़ में लूट की तैयारी

Advertisment

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हकीम के घर मिला हथियारों का जखीरा, जानें क्या थी तैयारी

यह भी पढ़ें : Crime News : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, 96 लाख का गांजा बरामद

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update

samajwadi party akhilesh yadav latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment