/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/untitled-design-18-2025-07-28-14-45-52.png)
ऐशान्या का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान को लेकर दिए गए अपने बयान पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। पहले ही इस मामले में सियासी हमले झेल रहे चिदंबरम अब पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी के निशाने पर भी आ गए हैं। ऐशान्या ने चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं इन लोगों की मानसिक स्थिति समझ नहीं पा रही हूं, आपके देश में इतनी बड़ी घटना हुई है, एक हिंदुस्तानी के साथ ये घटना हुई है, 26 हिंदुस्तानियों के साथ हुई है और आप एक हिंदुस्तानी बनकर नहीं सोच पा रहे हैं। आपके शब्द हमारे लिए दर्द की तरह '
आप इसे एक राजनीतिक मुद्दा बना रहे
shubham dwivedi की पत्नी ऐशान्या ने कहा, 'आप इसे एक राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं, ये कोई मुद्दा है ही नहीं, ये हम 26 लोगों का दर्द है, जिसे एक राष्ट्रीय दर्द होना चाहिए, जिसे पूरे हिंदुस्तान का दर्द होना चाहिए।' ऐशान्या ने कहा, 'जब ये दर्दनाक घटना हुई थी, तब कई नेता हमसे मिलने आए थे, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी आए थे। उन्होंने हमारा दर्द महसूस किया था कि हम कितना बड़ा हमला और दर्द झेलकर आए हैं। उस समय वे हमारे साथ खड़े थे और आज उसी कांग्रेस के नेता ऐसी बाते कर रहे हैं।'
26 परिवारों के दर्द का अपमान
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे ये समझ में नहीं आता कि इन्हें लड़ना किन लोगों से है? पाकिस्तान से लड़ना है? आतंकवाद से लड़ना है या किससे लड़ना है? ये बातें उन 26 लोगों की शहादत का अपमान हैं, उन 26 परिवारों के दर्द का अपमान हैं। इस तरह के बयान तो पाकिस्तान को समर्थन है, कि आप आतंकवाद को बढ़ावा दीजिए, हम अपने हिंदुस्तान में आपके हक की बात करने के लिए खड़े हैं।' ऐशान्या ने कहा, चिदंबरम के बयान से पाकिस्तान के मंसूबों को ताकत मिलेगी कि आप और आतंकवाद फैलाइए, हम आपके हक में बात करेंगे। उनके ये शब्द हम सबके लिए एक दर्द की तरह हैं।'
गौरतलब है कि कांग्रेस( Congress) नेता पी. चिदंबरम ने कहा था कि इस बात का क्या सुबूत है कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तान से आए थे?
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग
Shubham Tribute | victim shubham dwivedi | Kanpur News in Hindi | Kanpur News | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi