/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/suspend-2025-07-05-16-05-09.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना फिरोजाबाद के छह पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया है। इस मामले में फिरोजाबाद के एसएसपी ने एक हेड कांस्टेबल समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
जांच के बाद हुई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार इन पुलिसकर्मियों ने यादव बनाम ब्राह्मण विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर सपा(samajwadi party) मुखिया अखिलेश(akhilesh yadav) पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ सदर चंचल त्यागी को भेजी थी। जांच पूरी करने के बाद सीओ सदर ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी, जिसके बाद रिपोर्ट को आधार बनाकर एसएसपी ने छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी पुलिसकर्मी अलग अलग पुलिस थानों में तैनात हैं। मिली जानकारी के अनुसार सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल प्रदीप, मुख्य आरक्षी कुलदीप, राहुल, अमित, अरुण और सौरभ हैं।
यह भी पढ़ें : JPNIC को बर्बाद कर रही योगी सरकार : अखिलेश यादव ने जल जीवन मिशन, जंगल कटाई पर उठाए सवाल
यह भी पढ़ें : UP News : अयोध्या-गाजियाबाद में दो निजी विश्वविद्यालयों को मिली स्वीकृति, युवाओं को उच्च शिक्षा के लिया मिलेंगे बेहतर अवसर
यह भी पढ़ें : Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द
UP Police Action