Advertisment

UP News: ये प्राथमिक नहीं, बल्कि 'पीडीए' पाठशाला है, समझे कुछ?

अमेठी से पीडीए पाठशाला की तस्‍वीर सामने आने के बाद सपा मुखिया अखिलेश ने सोशल मीडिया एक्‍स पर कहा कि जिस तरह से पीडीए समाज के युवाओं ने एआई के माध्यम से 'पीडीए पाठशाला' की संकल्पना को चित्रित किया है वो सराहनीय है।

author-image
Vivek Srivastav
Untitled design (9)

अमेठी में पीडीए पाठशाला में पढ़ते बच्‍चे। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ये प्राथमिक पाठशाला नहीं, बल्कि पीडीए पाठशाला है और एक युवक गांव के बच्‍चों को जमीन पर बैठाकर एबीसीडी पढ़ा रहा है। यह दृश्‍य है अमेठी के भादर ब्लॉक के स्माइलपुर ग्रामसभा के रायपुर गांव का, जहां स्‍थानीय सपा नेता की अगुवाई में पीडीए पाठशाला लगाई गई है। दरअसल, पिछले दिनों ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था पीडीए पाठशाला के माध्‍यम से बच्‍चों को पढ़ाया जाएगा। इस बारे में उन्‍होंने अपने समाजवादी(samajwadi party) साथियों से पीडीए पाठशाला लगाने की अपील भी की थी।

एआई के माध्यम से 'पीडीए पाठशाला'

अमेठी से पीडीए पाठशाला की तस्‍वीर सामने आने के बाद सपा(sapa) मुखिया अखिलेश ने सोशल मीडिया एक्‍स पर कहा कि जिस तरह से पीडीए समाज के युवाओं ने एआई के माध्यम से 'पीडीए पाठशाला' की संकल्पना को चित्रित किया है वो सराहनीय है। उन्‍होंने आगे कहा कि कुछ गांवों के युवा तो साइकिल पर किताबें लेकर गांव के बच्चों को पढ़ाने निकल चुके हैं। जैसे ही उनकी तस्वीरें आना शुरू होंगी हम उन्हें सबके सामने लाएंगे।

भाजपा पर कसा तंज

सपा मुखिया अखिलेश ने भाजपा पर तंज भी कसा। उन्‍होंने कहा कि हर चीज को व्यापार समझने वाले भाजपाइयों को कोई समझाए कि शिक्षा आय-व्यय और लाभ-हानि की तराज़ू पर तौली जाने वाली कोई चीज़ नहीं होती है। अखिलेश ने आगे कहा कि शिक्षा और प्रतिभा को प्रोत्साहन हमारी प्राथमिकता रही है और सदैव रहेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें: Crime News:3.80 करोड़ की कॉपर लूट व ट्रक ड्राइवर की हत्या में वांछित 1 लाख का इनामी अपराधी कार्तिक राजभर पंजाब से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर बवाल, महिला ने की गाली-गलौज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

Advertisment

Sapa Party News | Sapa news Hindi | PDA | up news in hindi | up news hindi | up news | latest up news | UP news 2025

UP news 2025 latest up news up news up news hindi up news in hindi PDA Sapa news Hindi Sapa Party News sapa samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment