Advertisment

UP News Update: लखनऊ में अगस्‍त-सितंबर में जमकर बरसेंगे बदरा, जानें कब होगी शुरुआत

मौसम विभाग के अनुसार 2 अगस्‍त यानी आज शनिवार को भी लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम में ठंडक का अहसास है।

author-image
Vivek Srivastav
barish

शुक्रवार को लखनऊ के कई इलाकों में बारि‍श हुई। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में बीते 3-4 दिन से मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 6 अगस्‍त तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। वीरवार को लखनऊ व उसके आसपास के कई इलाकों में अच्‍छी बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट रही। हालांकि कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अगस्‍त-सितंबर माह में लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अच्‍छी बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार 2 अगस्‍त यानी आज शनिवार को भी लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम में ठंडक का अहसास है। आज दिन का अधिकतम तापमान 31 और न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आने वाले 3-4 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। गर्मी व उमस से लोगों को राहत रहेगी। 

लखनऊ में अगले 5 दिनों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

दिनअधिकतमन्‍यूनतम
रविवार   2926
सोमवार  2725
मंगलवार 2726
बुधवार    2926
वीरवार    3126

जुलाई में ललितपुर में सबसे ज्‍यादा बारिश

525963330_699653313069067_7789235323423939273_n
मौसम विज्ञान केंद्र Photograph: (सोशल मीडिया)

मौसम विभाग के अनुसार जुलाई माह में प्रदेश में अब तक ललितपुर में सबसे ज्‍यादा 852.8 मिमी (औसत से 125% अधिक) बारिश दर्ज की गई है जबकि लखनऊ में अभी तक केवल 234.9 मिमी वर्षा हुई है, जो दीर्घावधि औसत 317.3 मिमी से 26% कम है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी में औसत से 21% अधिक 385.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पूर्वी यूपी में यह 21% कम 304.6 मिमी दर्ज की गई। हालांकि अगस्‍त-सितंबर माह में लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अच्‍छी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update 

Advertisment
lucknow weather lucknow weather alert lucknow weather conditions lucknow weather report lucknow weather today lucknow weather update
Advertisment
Advertisment