/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/exam-2025-07-26-18-22-14.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से करवाई जाने वाली आरओ\एआरओ((समीक्षा अधिकारी\सहायक समीक्षा अधिकारी) की प्रारंभिक परीक्षा कल 27 जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों के 2,382 केंद्रों पर आयोजित होगी। इस बारे में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर सेंटर और कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उच्चस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इस बार प्रारंभिक परीक्षा में 10,76,004 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
बिंदूवार जानें अभ्यर्थी जरूरी बातें
- सभी अभ्यर्थियों को केंद्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले यानी 8 बजे से प्रवेश मिलेगा।
- परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले यानी 8:45 बजे प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केंद्र पर तय तिथि एवं तय समय पर दो फोटो और पहचान पत्र की ओरिजनल व फोटो कॉपी लेकर मौजूद रहना होगा।
- गेट बंद होने के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- कड़ी तलाशी के बाद ही अभ्यर्थी को अंदर प्रवेश मिलेगा।
प्रयागराज के डीएम बोले, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आरओ\एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रयागराज के डीएम रवीन्द्र मांदड़ ने बताया कि हमने जिले में 106 केंद्र बनाए हैं, जिनमें 46,032 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, हर सेंटर और कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, सभी अभ्यर्थियों को सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रभारियों को प्रशिक्षिण दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर को भी व्यक्ति आयोग के निर्देशों के पालन में बाधा पैदा करता है या किसी भी तरह के पेपर लीक की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। डीएम ने बताया कि अभ्यर्थियों को आवागमन में दिक्कत न हो इसके लिए हमने रोडवेज अधिकारियों के साथ भी बात की है। इसके अलावा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत
UPSC | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi