Advertisment

UP News : इस बार लखनऊ को लेकर ये क्‍या बोल गए आनंद महिंद्रा?

अग्रणी उद्यमी आनंद महिंद्रा कहा है कि लखनऊ पहले से कहीं अधिक साफ-सुथरा दिखाई दे रहा है और स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में 41 अंकों की छलांग के साथ इसका तीसरे स्‍थान पर आना एकदम सही है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि शहर के कई स्‍थानों पर अभी और साफ-सफाई की जरूरत है।

author-image
Vivek Srivastav
23 AUG 5

उद्यमी आनंद महिंद्रा का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। देश के अग्रणी उद्यमियों में से एक आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर लखनऊ की साफ-सफाई को लेकर प्रशंसा की है। उन्‍होंने कहा है कि यह पहले से कहीं अधिक साफ-सुथरा दिखाई दे रहा है और स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में 41 अंकों की छलांग के साथ इसका तीसरे स्‍थान पर आना एकदम सही है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि शहर के कई स्‍थानों पर अभी और साफ-सफाई की जरूरत है। 

23 aug 6
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर की गई तस्‍वीर। Photograph: (सोशल मीडिया)

आईटी कॉलेज जाने के अनुरोध को ठुकरा नहीं सका

आनंद महिंद्रा शुक्रवार को लखनऊ में थे, वह यहां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अहम बैठक में हिस्‍सा लेने आए थे। इसकी जानकारी खुद उन्‍होंने सोशल मीडिया एक्‍स के जरिये दी। उन्‍होंने 'एक्‍स' पर लिखा, 'वैश्विक हलचल के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एक अहम बैठक में हिस्‍सा लेने लखनऊ आया था और दो साल बाद लखनऊ आने का मैंने काफी लुत्‍फ उठाया। हाल ही में मैंने लखनऊ की साफ-सफाई के लिए IAS इंद्रजीत सिंह द्वारा किए जा रहे सराहनीय प्रयासों और लखनऊ को स्‍वच्‍छता सर्वे में तीसरे स्‍थान पर लाने में अहम योगदान निभाने को लेकर लिखा था और सच में लखनऊ शहर पहले की तुलना में कहीं अधिक साफ-सुथरा दिखाई दे रहा है (जैसा कि अपूर्व मित्‍तल द्वारा खींची गई तस्‍वीरों में दिख रहा है)। हालांकि अभी भी शहर के कई स्‍थानों पर और ज्‍यादा काम करने की जरूरत है।
अंत में मैं आईटी कॉलेज जाने के अनुरोध को ठुकरा नहीं सका। मैं उस संस्‍थान के प्रति सम्‍मान दिखाए बिना कैसे जा सकता था, जहां मेरी मां ने एक शिक्षिका के रूप में अपनी सेवाएं दीं।

23 aug 7
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर की गई तस्‍वीर। Photograph: (सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें- रिफा-ए-क्लब का होगा कायाकल्प, अवैध कब्जा हटाएगा एलडीए

यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड में गायब होते तालाब-जलाशयों पर हाईकोर्ट सख्त, जिलाधिकारियों को नोटिस जारी कर मांगी जानकारी

यह भी पढ़ें- सुंदर समुद्री तट और हरे-भरे जंगल : IRCTC कराएगा अंडमान की सैर, कितना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष Ajay Rai ने गृहमंत्री को लिखी चिट्टी, Rahul Gandhi की सुरक्षा बढ़ाने की रखी मांग

latest lucknow news in hindi | Lucknow Nagar Nigam | lucknow news today | lucknow news update

latest lucknow news in hindi Lucknow Nagar Nigam lucknow news today lucknow news update
Advertisment
Advertisment