/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/masid-2025-07-27-13-54-17.png)
दिल्ली की मस्जिद में अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, उनकी सांसद पत्नी व सपा सांसदों के दिल्ली की एक मस्जिद में जाने और वहां बैठक करने पर सियासी बवाल मचा हुआ है। राजनेताओं के अलावा तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इस पर पक्ष व विपक्ष में बयान जारी किए हैं। इन सबके बीच लखनऊ के मौलाना खालिद फरंगी महली ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।
मजहबी बयानबाजी पूरी तरह बेबुनियाद
मौलाना खालिद फरंगी महली ने कहा है कि अखिलेश यादव( Akhilesh Yadav) के मस्जिद जाने पर जो लोग मजहबी तौर पर बयानबाजी कर रहे हैं, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है और इसका कोई मतलब नहीं है। मौलाना खालिद ने कहा कि मस्जिद में जाने से किसी को रोका नहीं जा सकता है और न ही इस तरह की कोई पाबंदी है कि गैर मजहबी व्यक्ति मस्जिद में नहीं जा सकता। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि पैगंबर साहब के दौर में भी गैर मुस्लिम मस्जिद जाया करते थे, बैठकें होती थी, तमाम विषयों पर चर्चा होती थी।
आजादी के दौर में भी मस्जिद में होती थीं बैठकें
मौलाना खालिद फरंगी महली ने मुल्क की आजादी के दौर को याद करते हुए कहा कि उस समय भी मस्जिद में बैठकें होती थीं और मुस्लिम व गैरमुस्लिम सभी शामिल होते थे। उन्होंने कहा कि किसी के मस्जिद में जाने पर सियासत नहीं होनी चाहिए। मौलाना खालिद फरंगी महली ने कहा कि अगर कोई गैर मुस्लिम मस्जिद में आता है तो इससे गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा मिलता है, एक दूसरे के धर्म को समझने का मौका मिलता है और समाज में सौहार्द्र बढ़ता है।
यह भी पढ़ें- मजबूर मंत्री : एके शर्मा ने अभियंता की हीलाहवाली की उजाकर, सोशल मीडिया पर डाला ऑडियो
यह भी पढ़ें- निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन
samajwadi party | latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | up news in hindi | up news hindi | up news breaking | UP news 2025 | up news | latest up news