Advertisment

UP News: सपा से निष्‍कासित विधायक पूजा पाल को लेकर ये क्‍या बोल गए स्‍वामी प्रसाद मौर्य?

समाजवादी पार्टी से निष्‍कासित विधायक पूजा पाल द्वारा सपा मुखिया अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए जाने पर पूर्व मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर निशाना साधा है। स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा, पूजा पाल को हथियार बना रही है।

author-image
Vivek Srivastav
23 aug 4

पूजा पाल व स्‍वामी प्रसाद मौर्य का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी से निष्‍कासित विधायक पूजा पाल द्वारा सपा मुखिया अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए जाने पर पूर्व मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर निशाना साधा है। स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा, पूजा पाल को हथियार बना रही है, भाजपा यूज एंड थ्रो की नीति पर काम करती है, वह पूजा पाल का इस्‍तेमाल कर रही है। स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाद में भाजपा, पूजा पाल को दूध में से मक्‍खी की तरह निकालकर फेंक देगी।

भाजपा में पिछड़ों की हैसियत गुलाम से ज्‍यादा नहीं

पूर्व मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा में पिछड़ों की हैसियत गुलाम से ज्‍यादा नहीं है। पूजा पाल को राज्‍यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोप में समाजवादी पार्टी(samajwadi party) ने पिछले दिनों ही निष्‍कासित कर दिया है। स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा ने पूजा पाल को निकालने में एक साल से ज्‍यादा का समय लगाया, यह सपा की गलती है। अखिलेश यादव पर पूजा पाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पूर्व मंत्री ने कहा कि यह तो वही जानती होंगी कि आरोप क्‍यों लगाए हैं?
गौरतलब है कि 23 अगस्‍त को ही पूजा पाल(Pooja Pal) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव(akhileshyadav) को पत्र लिखा है। इसमें लिखा है, 'हो सकता है कि मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या कर दी जाए। अगर ऐसा होता है, तो मैं सरकार और प्रशासन से मांग करती हूं कि मेरी हत्या का असली दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को माना जाए।'

यह भी पढ़ें- रिफा-ए-क्लब का होगा कायाकल्प, अवैध कब्जा हटाएगा एलडीए

यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड में गायब होते तालाब-जलाशयों पर हाईकोर्ट सख्त, जिलाधिकारियों को नोटिस जारी कर मांगी जानकारी

यह भी पढ़ें- सुंदर समुद्री तट और हरे-भरे जंगल : IRCTC कराएगा अंडमान की सैर, कितना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष Ajay Rai ने गृहमंत्री को लिखी चिट्टी, Rahul Gandhi की सुरक्षा बढ़ाने की रखी मांग

 latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi 

samajwadi party up news latest up news up news in hindi akhileshyadav up news hindi UP news 2025 Pooja Pal
Advertisment
Advertisment