Advertisment

UP News: राहुल गांधी का कौन सा बयान कांग्रेस को पड़ा भारी, मायावती ने क्‍यों साधा निशाना?

बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए बयान को आधार बनाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और उसे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज का विरोधी बताया है।

author-image
Vivek Srivastav
maya1

बसपा प्रमुख मायावती का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख व प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए बयान को आधार बनाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और उसे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज का विरोधी बताया है। बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया एक्‍स पर कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी(rahul gandhi) द्वारा यह स्वीकारना कि ओबीसी समाज के लोगों की राजनीतिक व आर्थिक आशा, आकांक्षा व आरक्षण सहित उन्हें उनका संवैधानिक हक दिलाने के मामलों में कांग्रेस पार्टी, खरी व विश्वासपात्र नहीं रही है, कोई नई बात नहीं है। मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के दिल में कुछ और जुबान पर कुछ और रहता है। राहुल गांधी का बयान स्वार्थ की राजनीति है।

कांग्रेस सत्‍ता से बाहर, इसलिए आई इन वर्गों की याद

बसपा प्रमुख मायावती(BSP Chief Mayawati) ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस( Congress), यूपी समेत देश के प्रमुख राज्‍यों की सत्‍ता से लगातार बाहर है। सत्‍ता गंवाने के बाद अब उसे ओबीसी वर्ग की याद आने लगी है, लेकिन कांग्रेस का ताजा बयान घडि़याली आंसू से ज्‍यादा कुछ नहीं है। मायावती ने आरोप लगाया कि एससी/एसटी वर्गों को आरक्षण का सही से लाभ नहीं दिया गया जबकि आजादी के लगभग 40 वर्षों तक ओबीसी वर्गों को आरक्षण की सुविधा नहीं दी गई। उन्‍होंने कहा कि इनका यह अनुचित जातिवादी रवैया अभी भी जारी है। मायावती ने भारतीय जनता पार्टी व एनडीए पर भी निशाना साधा और कहा कि ओबीसी के प्रति इनका रवैया भी दोहरे चरित्र वाला लगता है।

यह भी पढ़ें: Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें: Crime News:3.80 करोड़ की कॉपर लूट व ट्रक ड्राइवर की हत्या में वांछित 1 लाख का इनामी अपराधी कार्तिक राजभर पंजाब से गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर बवाल, महिला ने की गाली-गलौज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi | up congress news in hindi 

up congress news in hindi rahul gandhi Congress latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update bsp Mayawati BSP Chief Mayawati
Advertisment
Advertisment