Advertisment

UP News : भारत में बांग्‍लादेशी घुसपैठियों की 'खाला जान' कौन हैं? केशव प्रसाद मौर्य ने क्‍या कहा?

असम में बांग्‍लादेशी घुसपैठियों को निकालने की कार्रवाई को लेकर दिए गए पद्मश्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित सैयदा हामिद के बयान पर यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जोरदार हमला बोला है और उन्‍हें बांग्‍लादेशी घुसपैठियों की हिमायती बताया है।

author-image
Vivek Srivastav
27 aug 1

असम पुलिस द्वारा वापस खदेड़े गए बांग्‍लादेशी घुसपैठियों का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपीए सरकार में योजना आयोग की सदस्य रहीं और पद्मश्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित सैयदा हामिद के असम पर दिए गए बयान को लेकर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। सैयदा हामिद ने अपने बयान में असम में बांग्‍लादेशी मुस्‍लमानों के बसने की वकालत की थी और असम को राक्षस जैसा होना बताया था। अब यूपी सरकार के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सैयदा हामिद और कांग्रेस पर जमकर हमला किया है। 

असम को राक्षसों की भूमि कहने का अक्षम्य पाप किया

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्‍स पर कहा कि गांधी परिवार की खास चहेती व कांग्रेस सरकार में योजना आयोग की सदस्य रहीं सैयदा हमीद ने महान संत श्रीमंत शंकरदेव जी की पुण्यभूमि असम को राक्षसों की भूमि कहने का अक्षम्य पाप किया है। उन्‍होंने कहा कि वीर सेनापति लचित बोरफुकन ने कभी इस भूमि को क्रूर औरंगजेब की राक्षसी मुगल फौजों से बचाया था। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लंबे शासन में असम, बांग्लादेशी घुसपैठियों की शरणस्थली बन गया था। अब इस राज्य में भाजपा की हिमंता सरकार घुसपैठियों को खदेड़ कर 'असमिया' अस्मिता वापस ला रही है, तब सैयदा हमीद घुसपैठियों की खाला जान बन गईं, जो समूचे पूर्वोत्तर को निगलकर ग्रेटर बांग्लादेश बनाने का ख्वाब पाले थे, लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने उनका यह सपना चकनाचूर कर दिया है। इसलिए सैयदा हमीद और उनका आका परिवार तिलमिला रहा है।

असम कभी ऐसा नहीं था....राक्षस जैसा हो गया है : सैयदा हमीद 

27 aug 2
सैयदा हमीद का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

बीते दिनों सैयदा हमीद ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ असम का दौरा किया। इसमें सैयदा के अलावा हर्ष मंदर, वजाहत हबीबुल्ला, फयाज शाहीन, प्रशांत भूषण, जवाहर सरकार भी शामिल रहे। इन सबने असम सरकार द्वारा खाली कराए गए इलाकों का दौरा किया। मीडिया से बात करते हुए सैयदा हमीद ने कहा, 'बांग्लादेशी होने में क्या गुनाह है? बांग्लादेशी भी तो इंसान हैं...वे भी यहां हो सकते हैं, किसी का अधिकार तो नहीं छीन रहे...यह बहुत तकलीफदेह है...भयानक दुष्टता है...मानवता के लिए घातक है...अल्लाह ने ये धरती बनाई है इंसानों के लिए, हैवानों के लिए तो नहीं बनाई है..एक इंसान जो इस जमीन पर खड़ा है उसे इतनी बुरी तरह खदेड़ के.....जो तोड़फोड़ हो रहा है..हटाए जा रहे हैं..एक तरह से कयामत है मुसलमानों पे...जो ग्वालपाड़ा में हो रहा है, वही जामिया में भी हो रहा है...समझिए ये कत्लेआम है..।' उन्होंने कहा कि 'असम कभी ऐसा नहीं था....राक्षस जैसा हो गया है...ये एक खतरनाक जगह हो गई है..मुसलमानों के खिलाफ प्रतिशोध...असम में 'मियां' कहते थे अच्छी भावना से...लेकिन अब मियां का लफ्ज गाली शब्द जैसा हो गया है।' हालांकि भारी विरोध के बाद मंगलवार को उनके सुर थोड़े नरम पड़ते नजर आए। एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा, 'अगर कुछ बांग्लादेशी आ भी गए हैं, तो उनके साथ बैठिए, उनसे चर्चा कीजिए और उन्हें वापस पहुंचाइए....।'

Advertisment

इससे पहले असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा(CM Himanta Biswa Sarma) ने भी सैयदा हामिद पर सोशल मीडिया एक्‍स के जरिये निशाना साधा था।

Advertisment

यह भी पढ़े- निजीकरण के बाद भी निजी घरानों की झोली भरेगी सरकार, उपभोक्ताओं की जेब होगी ढीली

यह भी पढ़ें- दिव्यांग पुत्र को विवाहित होने मात्र से पारिवारिक पेंशन से नहीं कर सकते वंचित, हाई कोर्ट ने मामला पुनर्विचार को भेजा वापस

यह भी पढ़ें- आरिफ ने जीता सीसीबीडब्लू चेस ओपन, आदि सक्सेना बने जूनियर चैंपियन

Advertisment

up news | latest up news | UP news 2025 | up news hindi | action on Bangladeshi immigrants | Bangladeshi Deportation 

keshav prasad maurya up news latest up news Himanta Biswa Sarma action on Bangladeshi immigrants up news hindi Bangladeshi Deportation UP news 2025 Syeda Hameed CM Himanta Biswa Sarma
Advertisment
Advertisment