Advertisment

UP News: अखिलेश ने अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए किसकी फीस भरी थी एक करोड़ रुपए?

लखनऊ की रहने वाली युवती प्रिंसी प्रजापति का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे उनके पास अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं थे और तब उस समय सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उनकी मदद की थी।

author-image
Vivek Srivastav
princy

डिग्री लेने के वक्‍त प्रिंसी। साथ में अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का एक नया अवतार सामने आया है। लखनऊ की रहने वाली युवती प्रिंसी प्रजापति का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे उनके पास अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं थे और तब उस समय सपा मुखिया(samajwadi party) अखिलेश यादव ने उनकी मदद की थी। अखिलेश यादव ने प्रिंसी की फीस और दो साल रहने रहने के खर्च के रूप में एक करोड़ रुपए की मदद की थी। प्रिंसी का चयन मास्‍टर्स प्रोग्राम के लिए हुआ था।

Advertisment

प्रिंसी क्‍या कह रही हैं वायरल वीडियो में

Advertisment

वीडियो में प्रिंसी कह रही हैं, 'उस वक्‍त मैंने कई संस्‍थानों, उद्यमी घरानों के साथ-साथ यूपी के सीएम से भी मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कहीं से भी मदद नहीं मिल सकी। इसके बाद मैंने अखिलेश(akhilesh yadav) जी से मिलकर अपनी समस्‍या बताई, क्‍योंकि उस समय मेरा परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था। अखिलेश जी ने न मेरी फीस भरी, बल्कि मेरे वहां रहने का खर्चा भी उठाया।' प्रिंसी ने अब अपनी पढ़ाई पूरी होने पर अखिलेश यादव का आभार जताया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि मैं ऐसे कई लोगों को जानती हूं, जिनकी सपा मुखिया ने मदद की है।

यह भी पढ़ें : Lucknow Weather Update: लखनऊ में गर्मी, उमस से राहत, अब बारिश का इंतजार

यह भी पढ़ें : Lucknow News: CM YOGI ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी जन्‍मदिन की बधाई, अखिलेश-मायावती ने बनाई दूरी

Advertisment

यह भी पढ़ें : यूपी में बिजली व्यवस्था राम भरोसे : ग्रामीणों ने की शिकायत, तो ऊर्जा मंत्री बोले-ठीक है... जय श्री राम!

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

samajwadi party akhilesh yadav latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment