/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/23-aug-3-2025-08-23-13-19-25.png)
नवजात की लाश झोले में डालकर डीएम ऑफिस पहुंचा पीडि़त पिता। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक अमानवीय मामला सामने आया है। यहां एक नवजात की इलाज के अभाव में मौत हो गई है। नवजात के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके पास इलाज के पैसे नहीं थे, इसलिए अस्पताल ने इलाज से मना कर दिया, जिसके चलते नवजात की मौत हो गई। पीडि़त पिता घटना के बाद नवजात की लाश झोले में डालकर डीएम ऑफिस पहुंच गया। पीडि़त का कहना था कि या तो उसके बच्चे को जिंदा किया जाए या फिर उसकी मौत के जिम्मेदार दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
डीएम ऑफिस में अपना दर्द बयां करते हुए एक बेबस पिता की आंखें भर आईं। वहां मौजूद हर शख्स भी उसके दर्द को देखकर भावुक हो उठा। पीडि़त पिता ने बताया कि उसकी पत्नी की हालत बेहद नाजुक है। वह बार बार अपना बच्चा मांग रही है मैं उसे क्या बताऊं कि बच्चा मर चुका है और कांच में रखा हुआ है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त पिता का नाम बिपिन गुप्ता है, जिन्होंने गोलदार अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिपिन ने बताया कि वह हरिद्वार से आ रहे थे। उनके साढ़ू ने फोन पर बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब है। इस पर बिपिन ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कहा। बिपिन के साढ़ू ने उनकी पत्नी को गोलदार अस्पताल में भर्ती करा दिया। जैसे-जैसे पत्नी की तबीयत बिगड़ती गई, वैसे-वैसे अस्पताल प्रशासन की पैसों की मांग बढ़ती गई। जब पैसे कम पड़े तो इलाज करने से मना कर दिया गया। इलाज के अभाव में नवजात की मौत हो गई। पीड़ित पिता का कहना है कि नवजात की हालत गंभीर थी, लेकिन अस्पताल ने इलाज से मना कर दिया और मासूम ने दम तोड़ दिया।
वहीं, इस बारे में लखीमपुर खीरी के सीएमओ संतोष गुप्ता ने कहा कि बिपिन गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि गोलदार अस्पताल की लापरवाही से उनके बेटे की मौत हुई है। इस मामले में जांच की जा रही है। अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- रिफा-ए-क्लब का होगा कायाकल्प, अवैध कब्जा हटाएगा एलडीए
latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi