Advertisment

UP News : 5 महानगरों में सैटेलाइट ऑफ‍िस खोल यूपी में निवेश को गति देगी योगी सरकार

मुंबई, बेंगलूरू, हैदराबाद, चेन्‍नई और दिल्ली में 'इन्वेस्ट यूपी' के सैटेलाइट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ऑफिस खुलेंगे। इसका उद्देश्य देश के बड़े औद्योगिक केंद्रों से पूंजी निवेश को सीधे यूपी तक लाना और निवेशकों को राज्य की नीतियों एवं संभावनाओं से जोड़ना है।

author-image
Vivek Srivastav
एडिट
22 A4

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार ने राज्य में निवेश को रफ्तार देने और निवेशकों को सहूलियत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब देश के पांच प्रमुख महानगरों मुंबई, बेंगलूरू, हैदराबाद, चेन्‍नई और दिल्ली में 'इन्वेस्ट यूपी' के सैटेलाइट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ऑफिस खोले जाएंगे। इस कदम का उद्देश्य देश के बड़े औद्योगिक केंद्रों से पूंजी निवेश को सीधे यूपी तक लाना और निवेशकों को राज्य की नीतियों एवं संभावनाओं से जोड़ना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहले ही इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन प्रस्ताव को हरी झंडी दे चुके हैं। 
मुख्यमंत्री का कहना है कि यूपी अब केवल उपभोक्ता राज्य नहीं, बल्कि निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य बन चुका है। सैटेलाइट ऑफिस इस दिशा में सेतु का काम करेंगे। इनके माध्यम से यूपी देश के शीर्ष औद्योगिक केंद्रों में अपनी स्थायी मौजूदगी दर्ज करेगा और वैश्विक निवेश मानचित्र पर एक नई पहचान बनाएगा।

सैटेलाइट ऑफिस का कार्य निर्धारित

योजना के अनुसार, प्रत्येक शहर का सैटेलाइट ऑफिस अपनी भौगोलिक और औद्योगिक विशेषता के अनुरूप रणनीतिक क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा। मुंबई ऑफिस वित्तीय सेवाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, फिनटेक और ईएसजी फंड पर ध्यान देगा। बेंगलूरू ऑफिस जीसीसी, एयरोस्पेस, सेमीकंडक्टर, ईवी और डीपटेक सेक्टर पर फोकस करेगा। हैदराबाद ऑफिस फार्मा, डेटा सेंटर, हेल्थटेक और एंटरप्राइज सैस उद्योगों पर केंद्रित रहेगा। 
चेन्‍नई ऑफिस ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल और हार्डवेयर निर्माण उद्योगों में निवेश आकर्षित करेगा। दिल्ली ऑफिस समर्पित इन्वेस्ट यूपी एवं एशिया-यूरोपीय संघ सुविधा कार्यालय के रूप में कार्य करेगा। 

ऐसा रहेगा ऑफ‍िस स्‍ट्रक्‍चर

प्रत्येक ऑफिस में एक जनरल मैनेजर, एक असिस्टेंट जनरल मैनेजर, दो उद्यमी मित्र, दो एग्जीक्यूटिव और दो ऑफिस असिस्टेंट की टीम कार्य करेगी। सभी पांचों कार्यालयों पर कुल 12 करोड़ रुपए से अधिक की वार्षिक धनराशि व्यय होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : UP Politics : अखिलेश का बड़ा हमला, प्रधानमंत्री पद के लिए 'वसूली' करवा रहे सीएम योगी

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Politics : अखिलेश यादव का तंज, मुख्‍यमंत्री की नाक के नीचे हो रही 'जानलेवा सिरप' की आपूर्ति

यह भी पढ़े : अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक बने शहीद निरीक्षक सुनील, मुख्य आरक्षी दुर्गेश व आरक्षी सौरभ

yogi government | yogi government news | yogi news | cm yogi news | Investment | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 
Advertisment
yogi news yogi government news UP news 2025 Investment up news hindi yogi government cm yogi news latest up news up news
Advertisment
Advertisment