/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/dl-21-2025-06-21-16-12-00.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) के निर्देशन में परिवहन विभाग आमजन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण में निरंतर तेजी से जुड़ा है। इसके क्रियान्वयन के साथ ही समस्याओं के निस्तारण की नियमित समीक्षा भी हो रही है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने 1 जनवरी 2025 से 10 जून 2025 की अवधि में डीएल ट्रांजेक्शन (नवीनीकरण, अतिरिक्त प्रविष्टि, रिप्लेसमेंट, डुप्लीकेट, पता परिवर्तन आदि) आवेदनों की समीक्षा की। इस अवधि में कुल 4,05,661 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4,02,524 आवेदन (99.23%) का समयबद्ध निस्तारण सफलतापूर्वक कर लिया गया।
प्रयागराज, हापुड़ आदि जिलों ने भी दिखाया बेहतर प्रबंधन
समीक्षा में पता चला कि वर्तमान में केवल 3,137 आवेदन (0.77%) लंबित हैं, जो विभाग की प्रभावी कार्यप्रणाली और तत्पर प्रशासनिक दक्षता को प्रदर्शित करता है। जिलावार विश्लेषण के अनुसार, अधिकांश जिलों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रयागराज में 13,684 में से केवल 189 आवेदन (1.38%) लंबित रहे, वहीं हापुड़ जिले ने भी बेहतर प्रबंधन दिखाते हुए कुल 3,049 आवेदनों में से सिर्फ 87 (2.85%) आवेदन लंबित रखे।
श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर आदि जिलों की होगी विशेष मॉनीटरिंग
श्रावस्ती, गोंडा और बलरामपुर जैसे जिलों में लंबित मामलों की दर अपेक्षाकृत अधिक रही है। श्रावस्ती में 5.67% (547 में 31 आवेदन), गोंडा में 5.37% (2,921 में 157 आवेदन) और बलरामपुर में 4.85% (1,299 में 63 आवेदन) लंबित रहे। विभाग द्वारा इन जिलों के लिए विशेष मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है तथा संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया है। विभागीय समीक्षा के मुताबिक सोशल मीडिया जागरूकता अभियान, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का प्रभावी उपयोग एवं विभाग द्वारा लागू “पेपरलेस, फेसलेस, कैशलेस” नीति ने त्रुटिपूर्ण आवेदनों की संख्या में भारी कमी की है। इससे विभागीय कार्यप्रणाली की पारदर्शिता एवं जनसुलभता में वृद्धि हुई है।
प्रदेश के परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य नागरिकों को तेज़ और सरल सेवाएं प्रदान करना है। जिलों की नियमित समीक्षा तथा लंबित आवेदनों के समाधान के लिए परिवहन विभाग द्वारा हरसंभव सहायता दी जाएगी। प्रदेश की जनता को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं देने के लिए परिवहन विभाग निरंतर प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें : UP News: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने योग दिवस पर प्रशंसकों से क्या अपील की?
यह भी पढ़ें : योग से भारत ने विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया : सीएम योगी
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का ब्रजेश पाठक पर तंज, अब आप तीसरे नंबर पर भी नहीं रहे!