Advertisment

UP News: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने योग दिवस पर प्रशंसकों से क्‍या अपील की?

यूपी के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भी अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। साथ ही उन्‍होंने अपने प्रशंसकों से अपील भी की कि अगर वे अभी तक योग नहीं करते हैं तो इसे जरूर करना शुरू कर दें।

author-image
Vivek Srivastav
एडिट
विश्‍व योग दिवस

विश्‍व योग दिवस पर योग करतीं भाजपा सांसद हेमामालिनी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी ने भी शनिवार को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के अवसर पर योग किया। उन्‍होंने अपने चाहने वाले प्रशंसकों से अपील भी की, कि वे अगर योग नहीं करते हैं, तो आज से जरूर योग करना शुरू कर दें। भाजपा सांसद ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है। 

शारीरिक रूप से भी फ‍िट रखता है योग 

मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मेरे जीवन में योग एक अभिन्‍न हिस्‍सा है और मैं रोजाना ही योग करती हैं। उन्‍होंने आगे कहा, 'योग न केवल मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी आपको फ‍िट रखता है। यह मानसिक तनाव को दूर करने में मदद करता है। साथ ही कई शारीरिक रोगों को दूर करने का भी काम करता है।' भाजपा सांसद ने कहा कि योग में कई अवस्‍थाएं होती हैं, जो आपको मानसिक व शारीरिक रूप से फ‍िट रखती हैं। आखिर में उन्‍होंने दोहराया कि हर किसी को योग जरूर करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का तंज, जमीन कब्‍जाने के बजाए पार्क बनवाएं!

यह भी पढ़ें : Lucknow Weather Update:लखनऊ में खिली धूप के बीच लोगों ने किया योग, जानें आज बारिश होगी या नहीं?

Advertisment

यह भी पढ़ें : योग से भारत ने विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया : सीएम योगी

international yoga day
Advertisment
Advertisment