Advertisment

Crime News: मात्र 16 मिनट में यूपी पुलिस ने बचाई युवक की जान, मेटा कंपनी के अलर्ट से हुआ संभव

उन्नाव में 19 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का वीडियो पोस्ट किया। मेटा कंपनी से रात 8:35 बजे यूपी पुलिस को अलर्ट मिला। डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर पुलिस ने मात्र 16 मिनट में युवक के घर पहुंचकर उसकी जान बचा ली।

author-image
Shishir Patel
Meta Alert

मौके पर पहुंची पुलिस ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस की तत्परता और मेटा कंपनी के सहयोग से एक युवक की जान बच गई। मामला जनपद उन्नाव के थाना बिहार क्षेत्र का है, जहाँ लगभग 19 वर्षीय युवक ने अपनी जान देने की कोशिश की थी। युवक ने 13 अक्टूबर की रात छत के पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का लाइव वीडियो पोस्ट कर दिया था।रात 8:35 बजे मेटा कंपनी (जो फेसबुक और इंस्टाग्राम का संचालन करती है) की ओर से पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ईमेल के माध्यम से यह अलर्ट प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिसकर्मियों ने तुरंत फंदा काटकर उसकी जान बचाई

मुख्यालय की सोशल मीडिया टीम ने मेटा से प्राप्त मोबाइल नंबर और लोकेशन के आधार पर युवक का पता लगाकर उन्नाव पुलिस को सूचित किया। इसके बाद थाना बिहार की पुलिस टीम उप निरीक्षक के नेतृत्व में सिर्फ 16 मिनट के भीतर युवक के घर पहुंच गई।पुलिसकर्मियों ने मौके पर देखा कि युवक दुपट्टे का फंदा गले में डालकर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था। घर की छत नीची होने के कारण वह पूरी तरह लटक नहीं पाया था, लेकिन फंदा कसने का प्रयास कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने तुरंत फंदा काटकर उसकी जान बचाई।

युवक एक युवती से करता था प्रेम 

युवक के सामान्य होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह एक युवती से प्रेम करता था, जिसने हाल ही में उससे बात करना बंद कर दिया था। इससे वह मानसिक तनाव में था और आत्महत्या का प्रयास कर बैठा। पुलिस ने मौके पर ही उसकी काउंसलिंग की, जिसके बाद युवक ने दोबारा ऐसा कदम न उठाने का आश्वासन दिया।परिजनों ने समय पर पहुंची पुलिस टीम का आभार जताया और कहा कि यदि पुलिस कुछ मिनट देरी से पहुंचती तो स्थिति भयावह हो सकती थी।

यह भी पढ़ें: अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह के दो तस्कर 537 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट लगा कंटेनर ट्रक भी जब्त

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: राजधानी में दीपावली से पहले 23 कुंतल अवैध पटाखा बरामद, एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोसाईगंज में पटाखों से भरी बाइक गाय से टकराने के बाद पलटी, विस्फोट में दो की मौत

Lucknow news
Advertisment
Advertisment