Advertisment

UP Polictics : सीएम योगी बोले, बरेली में मौलाना भूल गया था कि यूपी में किसका शासन है?

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को बरेली में हुए बवाल पर कहा है कि वो मौलाना भूल गया था कि प्रदेश में किसका शासन है? उन्‍होंनेने कहा कि जो जिस भाषा में समझेगा, हम उसी भाषा में समझाएंगे। किसी भी दंगाई को बख्‍शा नहीं जाएगा।

author-image
Vivek Srivastav
27 a1

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को बरेली में हुए बवाल पर बेहद सख्‍त रुख अख्तियार किया है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वो मौलाना भूल गया था कि प्रदेश में किसका शासन है? योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि जो जिस भाषा में समझेगा, हम उसी भाषा में समझाएंगे। 
गौरतलब है कि बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद आई लव मोहम्‍मद का पोस्‍टर, बैनर लिए भीड़ ने उपद्रव का प्रयास किया था, जिसे पुलिस ने बलप्रयोग कर नाकाम कर दिया। इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं, जबकि मार्च निकालने का आह्वान करने वाले मौलाना तौकीर रजा को घर में नजरबंद करने के बाद शनिवार को हिरासत में लेकर अज्ञात स्‍थान पर ले जाया गया है। 

सात पीढ़‍ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सख्‍त लहजे में कहा कि सिस्‍टम को समझ क्‍या रखा है? उन्‍होंने कहा कि हमने साफ कर दिया कि न तो जाम लगेगा और न ही कर्फ्यू लगेगा। हमने उपद्रवियों को ऐसा सबक सिखाया कि आने वाली सात पीढ़‍ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी। किसी भी दंगाई को बख्‍शा नहीं जाएगा। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पहले होता होगा ऐसा, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता, किसी भी उपद्रवी को बख्‍शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें- निजीकरण से 50 हजार संविदा कर्मियों की छिन जाएगी रोजी-रोटी, 16,500 नियमित कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रोफेसर कीर्ति पांडेय? जिन्होंने शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा 

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण से बिजली विभाग में बिगड़ रहा माहौल, कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की उठी मांग

CM Yogi Adityanath | CM yogi | yogi government | yogi government news | yogi news | cm yogi news | bareilly | bareilly braking news | bareilly viral news 

bareilly viral news bareilly braking news bareilly cm yogi news yogi news yogi government news yogi government CM yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment