/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/28-a7-2025-09-28-16-24-04.png)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म 'Ajey : The Untold Story Of A Yogi' को अपेक्षित सफलता न मिलने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि फिल्म पर्दे पर भले ही हार गई हो, लेकिन डॉयलॉगबाजी अभी भी जारी है।
फिल्म देखने के लिए व्हिप जारी करना भूल गए
सपा मुखिया ने सोशल मीडिया एक्स पर ताना मारते हुए कहा कि सुना है कि भाजपा के चार विधायक भी नहीं गए फिल्म देखने और न ही किसी ने फिल्म देखते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि लगता है कि फिल्म बनवाने वाले, फिल्म देखने के लिए व्हिप जारी करना भूल गए। सपा मुखिया ने कहा कि इस हिसाब से तो यह सरकार गिरी हुई मानी जाएगी और यह पहली सरकार होगी जो 'सदन' में नहीं, 'सिनेमा हॉल' में गिरी है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सिनेमा के आलोचक कह रहे हैं कि फिल्म की नाकामी के कारण पता करने के लिए तो SIT बैठानी पड़ेगी, वैसे तो एक कारण ये है कि दर्शक सच्ची भावनात्मक फिल्म देखना चाहते है, लेकिन ये फिल्म तो सच्चाई से कोसों दूर है और मानवीय संवेदनाओं से भी। आखिर में सियासी हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तो इन्हें दर्शकों ने नकारा है, '24' के बाद एक बार फिर से मतदाता इन्हें '27' में नकारेंगे और इनके अहंकार का भूत उतारेंगे।
गौरतलब है कि 19 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है।
यह भी पढ़ें : UP Politics : 'आई लव मोहम्मद' की आड़ में अराजकता करने वालों को 'चंड-मुंड' की तरह रौंद देंगे : सीएम योगी
यह भी पढ़ें : UP Politics : सीएम योगी बोले, कुछ लोगों को शांति पसंद नहीं आती, इनकी गर्मी शांत करने के लिए डेंटिंग-पेंटिंग जरूरी
यह भी पढ़ें : UP Politics : 'आई लव मोहम्मद' के जवाब में आया 'आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी' और 'आई लव बुलडोजर'
Akhilesh Yadav | Akhilesh Yada PDA | akhileshyadav | CM Yogi Adityanath | CM yogi | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi