/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/24-q1-2025-11-25-16-41-48.png)
धर्म ध्वजा और सपा सांसद अवधेश प्रसाद का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को राममंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने का शुभ कार्य पूरी भव्यता व रीति रिवाजों के साथ संपन्न हो गया। हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर सियासी बयानबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब समाजवादी पार्टी के अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने खुद को इस कार्यक्रम में आमंत्रित न किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि धर्म स्थापना कार्यक्रम में उन्हें इसलिए नहीं बुलाया गया, क्योंकि वह दलित समाज से आते हैं।
सपा सांसद ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा
सपा सांसद ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'क्योंकि वह दलित समाज से आते हैं, इसलिए उन्हें रामलला के दरबार में धर्म ध्वजा स्थापना कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। सपा सांसद ने इशारों इशारों में भाजपा और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तो राम की मर्याता नहीं है, यह तो किसी और की संकीर्ण सोच का परिचय है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि राम तो सबके हैं, मेरी लड़ाई किसी पद या निमंत्रण की नहीं, सम्मान, बराबरी और संविधान की मर्यादा की है।'
सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा
हालांकि उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब मजे भी लिए। @AnilAmbaani नाम के यूजर ने सपा सांसद का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आप तो कैमरे पर जय श्रीराम तक नहीं बोले थे, अब निमंत्रण किस बात का?'
@Ghanshyam_jnp नाम के यूजर ने लिखा, 'तुम स्वयं को भगवान श्रीराम से श्रेष्ठ समझ रहे थे, खुद को अयोध्या नरेश घोषित किए जाने पर ऐसे हंस रहे थे जैसे स्वयं को भगवान समझ रहे थे और जब बेटा विधायक नही बन पाया तो औकात में आ गए और आज दलित होने की दुहाई दे रहे हो। प्राण प्रतिष्ठा के समय क्यों नही गए तब पार्टी का आदेश नहीं था।'
@Avinavkumarjha1 नाम के यूजर ने लिखा, 'भाई आपके राम नहीं हैं। याद कीजिए वो दिन, जिस दिन आप जीत कर आए थे, आपने एक बार भी जय सियाराम नहीं कहा था। न्यूज एंकर ने भी आपसे रिक्वेस्ट किया था। कहने को अब क्यों रो रहे हो?'
@Gulabpatel94 नाम के यूजर ने लिखा, 'अरे अब दलित कार्ड खेल रहे हैं सांसद जी। अभी कुछ दिन पहले तक तो खुद को अयोध्या नरेश बता रहे थे। जय श्री राम बोलने से मना कर रहे थे। आज नहीं बुलाया गया तो पीड़ा हो रही है। जो अपने आप को भगवान से ऊपर मान रहा था। बिहार चुनाव के बाद भगवान याद आने लगे हैं।'
रामलला के दरबार में धर्म ध्वजा स्थापना कार्यक्रम में मुझे न बुलाए जाने का कारण मेरा दलित समाज से होना है।
— Awadhesh Prasad (@Awadheshprasad_) November 25, 2025
तो यह राम की मर्यादा नहीं,
किसी ओर की संकीर्ण सोच का परिचय है।
राम सबके हैं।
मेरी लड़ाई किसी पद या निमंत्रण की नहीं, सम्मान, बराबरी और संविधान की मर्यादा की है।#Ayodhya
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: यज्ञ की पूर्णाहूति नहीं, बल्कि नए युग का शुभारंभ है ध्वजारोहण : सीएम योगी
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: राममंदिर के शिखर पर पीएम मोदी ने फहराई धर्म ध्वजा, रामभक्तों का उत्साह चरम पर, देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: पुष्प वर्षा के बीच PM Modi का रोड शो, महर्षि वशिष्ठ से लेकर माता शबरी तक के मंदिर में शीश नवाया
ram mandir | ayodhya ram mandir | ayodhya ram mandir news | Ayodhya news 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)