/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/21-a4-2025-10-21-14-49-27.png)
धनंजय सिंह और ब्रजेश सिंह का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में पूर्वांचल के बाहुबलियों का राजनीतिक सफर एक बार फिर रफ़्तार पकड़ सकता है। इनमें ब्रजेश सिंह और धनंजय सिंह का नाम शामिल है। दरअसल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने एक ऐसा बयान दिया है, जो न केवल पूर्वांचल बल्कि यूपी की राजनीति में हलचल ला सकता है। संजय निषाद ने इन दोनों बाहुबलियों को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने के जवाब में कहा कि सब टिकट देते हैं, जरूरत पड़ेगी तो मैं भी टिकट दूंगा। गौरतलब है कि ब्रजेश सिंह एमएलसी रह चुके हैं, जबकि धनंजय सिंह दो बार के विधायक और एक बार के सांसद रह चुके हैं।
महागठबंधन पर भी हमला बोला
उन्होंने आगे कहा कि अभी इनका मामले अदालत में विचाराधीन हैं, इसलिए कानूनी अड़चन न हुई तो टिकट देंगे। उन्होंने कहा कि जब मैं पार्टी खड़ी कर रहा था, तो इन लोगों ने हमारा साथ दिया था। अब अगर जरूरत हुई और कोई कानूनी अड़चन न हुई तो हम भी देंगे। संजय निषाद ने कहा कि बिहार में राजद ने भी तो बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे को दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संजय निषाद ने महागठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में दल तो मिलते हैं, लेकिन इनके दिल नहीं मिलते, यह लोग बस स्वार्थ की राजनीति के लिए साथ आ जाते हैं। निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन कुछ भी कर ले, वहां एनडीए की ही सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें : UP politics : दीपोत्सव 2025 पर अखिलेश यादव का तंज, सच तो ये दृश्य हैं…
यह भी पढ़ें : Lucknow Crime: ठाकुरगंज और पीजीआई में चली गोलियां, अधिवक्ता व प्लंबर घायल
यह भी पढ़ें : Crime News : बेटी को बचाने में मां ने भी गंवाई जान, दीपावली की सुबह मातम में बदली
up politics 2025 | UP politics latest | UP politics today | up politics update