Advertisment

Lucknow Crime: ठाकुरगंज और पीजीआई में चली गोलियां, अधिवक्ता व प्लंबर घायल

लखनऊ के ठाकुरगंज में पटाखे दागने के विवाद में अधिवक्ता के भाई पर पड़ोसी ने गोली चला दी, जबकि पीजीआई के रेवतापुर में दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में लाइसेंसी राइफल से चली गोली से प्लंबर सोनू यादव घायल हो गए।

author-image
Shishir Patel
photo

घायल पलंबर व अधिवक्ता ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सोमवार की रात और दोपहर दो अलग-अलग इलाकों में गोलीबारी की घटनाओं से सनसनी फैल गई। ठाकुरगंज में पटाखे दागने के विवाद में अधिवक्ता पर फायरिंग कर दी गई, वहीं पीजीआई थाना क्षेत्र के रेवतापुर इलाके में दो परिवारों के बीच हुए विवाद में लाइसेंसी राइफल से चली गोली से एक युवक घायल हो गया। दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ठाकुरगंज में पटाखे दागने के विवाद में अधिवक्ता पर फायर

ठाकुरगंज के एकतानगर में रात करीब 10 बजे अधिवक्ता के घर के सामने पटाखे दागने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने उनके भाई पर तमंचे से फायर झोंक दी। घायल अधिवक्ता दीपेंद्र सिंह का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।पीड़ित सुमेंद्र सिंह ने बताया कि उनके घर में गाय पली हुई है। सोमवार रात पड़ोसी अमर सिंह और उसका बेटा विकास सिंह घर के सामने पटाखे दाग रहे थे, जिससे गाय डरकर जंजीर तोड़कर भाग गई।सुमेंद्र ने जब विकास को मना किया तो पिता-पुत्र गाली-गलौच करते हुए भिड़ गए। इसी दौरान अमर सिंह के कहने पर विकास ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली दीपेंद्र के सिर को छूते हुए निकल गई।दोनों हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।पुलिस ने सुमेंद्र की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेवतापुर में दो परिवारों में खूनी संघर्ष, राइफल से चली गोली

पीजीआई थाना क्षेत्र के रेवतापुर इलाके में सोमवार दोपहर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इस दौरान लाइसेंसी राइफल से की गई फायरिंग में प्लंबर सोनू यादव गोली लगने से घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक, सोनू यादव और उनके पट्टीदार अजय यादव, जो डेयरी संचालक हैं, के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के महिला-पुरुष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाने लगे।इस दौरान अजय यादव की तरफ से राइफल से फायरिंग की गई, जिसमें सोनू के पेट में गोली लगी।घटना में अजय समेत छह लोग घायल हुए हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ट्रॉमा-2 में भर्ती कराया।डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने इंदिरा नहर में लगाई छलांग, 24 घंटे बाद मिला शव

 

Lucknow suicide
बबलू शर्मा का फाइल फोटो।

 

Lucknow Crime:राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने इंदिरा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को नहर में छलांग लगाने वाले युवक का शव रविवार दोपहर बरामद हुआ। मृतक की पहचान कल्ली पश्चिम निवासी बबलू शर्मा (26 वर्ष) के रूप में हुई है।पुलिस के मुताबिक, बबलू शर्मा मूल रूप से बाराबंकी के धारूपुर असंधरा के रहने वाले थे और वर्तमान में बढ़ई का काम करते थे। उनकी शादी पांच माह पहले दरियाबाद निवासी पूजा से हुई थी। परिजनों के अनुसार, विवाह के बाद से ही दंपती के बीच अक्सर मामूली बातों पर विवाद होता रहता था।

परिवार की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया

शनिवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद बबलू पत्नी को बाइक से मायके छोड़ने निकले। रास्ते में चिनहट स्थित इंदिरा नहर के पास उन्होंने पत्नी को बाइक से उतारा और कुछ दूरी आगे जाकर नहर में छलांग लगा दी।पत्नी पूजा जब थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची तो वहां पति की बाइक और अन्य सामान नहर किनारे पड़ा मिला। उसने तत्काल घटना की सूचना परिवार और पुलिस को दी।इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की और 24 घंटे बाद रविवार दोपहर बबलू का शव नहर से बरामद कर लिया गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल परिवार की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

Advertisment

घंटाघर लखनऊ में अचेत अवस्था में मिला व्यक्ति, अस्पताल में मृत्यु

Crime News:राजधानी के घंटाघर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस और एम्बुलेंस की तत्काल मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।20 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे देवराज (फालूदा की दुकान मालिक, घंटाघर के सामने) ने सूचना दी कि घंटाघर चौक, रूमी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अचेत पड़ा है।

मृतक था हार्ट का मरीज 

सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की सहायता से व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर भेजा गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस और परिजनों की जानकारी के अनुसार, मृतक सोहेल अरशद (45 वर्ष) पुत्र अरशद उल्ला खान, निवासी मद्देगंज खदरा, थाना मद्देयगंज, लखनऊ थे। मृतक हार्ट पेशेंट था और पिछले चार-पाँच सालों से उनके दिल में स्टेंट लगे थे।मृतक के शव का नियमानुसार पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बहराइच में पटाखों का पैकेट फटा, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

 

Bahraich Diwali accident
पटाखा फटने के बाद बाइक के उड़े परखच्चे।

 

Crime News:दीपावली की शाम खुशियों के बीच बहराइच में दर्दनाक हादसा हो गया। पटाखे खरीदकर लौट रहे दो युवकों के हाथ से पटाखों का पैकेट गिरते ही तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।घटना सोमवार शाम की है। स्टेशन रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद बालिका इंटर कॉलेज मार्ग किनारे दीपावली को लेकर पटाखों की अस्थायी दुकानें लगी थीं। इंदिरा नगर मोहल्ले के पास पटाखा विक्रेता अमन गर्ग के मकान से दो युवक पटाखे लेकर नीचे उतर रहे थे। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और पटाखों का पैकेट नीचे गिर पड़ा।

विस्फोट से आस-पास भगदड़ मच गई

जमीन पर गिरते ही पटाखों में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। विस्फोट से आस-पास भगदड़ मच गई। दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी करुणाकर पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सीएचसी रिसिया भेजा गया। वहां से गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया।इलाज के दौरान जहानचक बंगला पकड़ी गांव निवासी मनीष (18 वर्ष) पुत्र अनंत राम की मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र (16 वर्ष) पुत्र कमला प्रसाद की हालत गंभीर बनी हुई है।हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सीओ पयागपुर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पटाखों के भंडारण व सुरक्षा उपायों को लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री को गुमराह कर रहा पावर कारपोरेशन : उपभोक्ता परिषद ने कहा- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ की बिजली आपूर्ति वर्टिकल सिस्टम में बदलने की तैयारी पूरी, आज जारी हो सकता है आदेश

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता

Lucknow news
Advertisment
Advertisment