/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/pooja-pal-2025-08-23-12-56-36.jpg)
पूजा पाल ने जताई अपनी हत्या की आशंका Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से निष्कासित विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने इस संबंध में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लंबी-चौड़ी चिट्टी लिखी। जिसमें कहा कि पति राजू पाल की तरह मेरी भी हत्या की जा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो अखिलेश यादव इसके जिम्मेदार होंगे।
पति के हत्यारे को सपा ने दिया संरक्षण
पूजा पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सहयोग के बिना मैं विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करके दो बार विधायक बनीं। मेरे पति के हत्यारे को पहले की सरकारें संरक्षण देती रहीं। आपके (अखिलेश यादव) के आने के बाद लगा कि पिछड़े, गरीब लोगों को न्याय मिलेगा। इसी कारण सपा नेताओं के कहने से पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ा और तीसरी बार विधायक बनीं। धीरे-धीरे एहसास होने लगा कि सपा में पिछड़े, अति पिछड़े और दलित सब दूसरे दर्जे के नागरिक हैं। पहले दर्जे के नागरिक तो मुस्लिम ही हैं। वह चाहे जितने बड़े अपराधी हों, उनको सम्मान, शक्ति बढ़ाना पार्टी की पहली प्राथमिकता है। काफी प्रसास कि पति के हत्यारों को उनके किये कि सजा दिलायेंगे, लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लगी।
भाजपा सरकार में बक्शे नहीं जाते अपराधी
लेकिन भारतीय जनता पार्टी में चाहे जितना बड़ा अपराधी हो उसे सजा दी जाती है, ऐसा एहसास होने लगा। जिसका परिणाम उत्तर प्रदेश वासियों ने देखा। पति के हत्यारे व उनके परिवारवालों को दंड मिला तो समाजवादी पार्टी और सैफई परिवार के प्रत्येक सदस्य ने हत्यारे के पक्ष में सदन से सड़क तक आवाज बुलंद की। इस कारण मुझे आपकी नीतियों से भरोसा उठ गया। आपने मुझे पार्टी से निस्कासित कर दिया। जो आरोप गए उस पर मुझे अपना पक्ष भी रखने नहीं दिया। क्या सचमुच आप पीडीए के संरक्षक हो या सिर्फ पिछड़ों और दलितों को छलने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है।
अखिलेश यादव को बताया अहंकारी
आपने मुझे भाजपा के राज्यसभा के प्रत्याशी को वोट देने के कारण पार्टी से निष्कासित किया है, तो में पूछना चाहती हूं कि कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को सपा ने वोट दिया है। तो आप हमे इस बात की सजा कैसे दे सकते हो। लेकिन यह आपका अहंकार ही है कि एक विधवा, अति पिछड़ी जाति की बेटी के भीतर आपको गुनाह दिखता है। जब आपकी पत्नी भाजपा को कांस्टीट्यूशन क्लब में वोट देकर आती है तो वह गुनाह नहीं होता है।
भाजपा, कांग्रेस और बसपा को दिलाया वोट
आपकी पत्नी और आपकी पूरी पार्टी ने भाजपा को वोट दिया, ऐसे कई बार अवसर आये जब आपने कांग्रेस और बसपा को वोट दिया और दिलाया। अपने स्वार्थ में सैफई प्राइवेट लि. कम्पनी को बढ़ाने के लिये दूसरे दलों को वोट दिलाकर देकर समर्थन किया। अगर आप अपने स्वार्थ में ऐसा कर सकते हो तो नौ दिन की विवाहिता बेटी विधवा हो गयी और उसको किसी ने यदि न्याय दे दिया और हमने इतने बड़े काम के बदले न्याय देने वाले को सिर्फ धन्यवाद दे दिया तो मुझे पार्टी से निकाल दिया जाता है, जबकि यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।
सोशल मीडिया पर मिल रही जान से मारने की धमकी
एक बेकसूर, विधवा, अनाथ, अति पिछड़े की बेटी को समाजवादी पार्टी के लोग गन्दी-गन्दी गालियां सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। यहां तक की जान से मारने की भी धमकियां दी जाती हैं। लेकिन मैंने अपना वास्तविक लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल गयी, अब मुझे मौत भी मिले तो भी गर्व ही होगा। किन्तु आपने मुझे जिस तरह बीच रास्ते में अपमानित कर मरने के लिये छोड दिया है। जिसे समाजवादी पार्टी के अपराधी अनुयायियों का मनोबल बहुत बढ़ गया है। इसलिये सम्भव है मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या हो जाय। यदि ऐसा होता है, तो सत्तारूढ़ सरकार औ प्रशासन से मांग करती हूं कि मेरी हत्त्या का वास्तविक दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को ही माना जाय।
यह भी पढ़ें- रिफा-ए-क्लब का होगा कायाकल्प, अवैध कब्जा हटाएगा एलडीए