Advertisment

UPPCL : यूपी में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 85 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, कटियाबाजों पर केस दर्ज

UPPCL : मध्यांचल वितरण निगम की अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह ने बताया कि काकोरी में चेकिंग अभियान में एलटी लाइन से कटिया जोड़कर बब्लू कुमार चौरसिया के घर में 7 किलोवाट और रवि यादव के यहां 5 किलोवाट बिजली चोरी प​कड़ी।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
electicity theft up

85 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता बिजली अभियंताओं और विजिलेंस ने शुक्रवार को कई क्षेत्रों में छापा मारकर 85 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। लखनऊ व आसपास के जिलों में भी अभियान चलाया गया। लेसा की टीमों ने लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर 47 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। इसके अलावा छह जनपदों में 38 किलोवाट की बिजली चोरी पाई गई। बिजली चोरों के खिलाफ धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

काकोरी में चेकिंग अभियान 

मध्यांचल वितरण निगम की अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह ने बताया कि लेसा प्रथम प्रवर्तन दल के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने टीम के साथ काकोरी में चेकिंग अभियान चलाया। यहां गोहरामऊ में एलटी लाइन से कटिया जोड़कर बब्लू कुमार चौरसिया के घर में 7 किलोवाट और रवि यादव के यहां 5 किलोवाट बिजली चोरी प​कड़ी। इसके अलावा शाहपुर में राकेश सिंह को बिना मीटर के एलटी लाइन से कटिया लगाकर पांच 5 किलोवाट बिजली चोरी करते पाया गया। 

बीकेटी क्षेत्र में छापेमारी

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लेसा द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बीकेटी में कुर्सी रोड स्थित भाखामऊ बेहटा में मो. मुसर्रफ के घर में 8 किलोवाट और कदीर के यहां 5 किलोवाट और अचरामऊ में जरीना के घर में 5 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। लेसा तृतीय के प्रभारी निरीक्षक सैयद मोहम्मद अब्बास ने टीम के साथ उदयगंज में सतीश कुमार वर्मा को 7 कलोवाट और सुरेश को 5 किलोवाट बिजली चोरी करते पकड़ा। 

इन जिलों भी बिजली चोरी पकड़ी

अमेठी, बहराइच, अयोध्या, रायबरेली में 5-5 किलोवाट और गोंडा में 6 और व लखीमपुर में 12 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- KGMU में बनेगा अत्याधुनिक डेटा साइंस सेंटर, ऐसे होगी सेहत की निगरानी

यह भी पढ़ें- गोसाईगंज में लगने वाले सैकड़ों साल पुराने मेले पर रोक, स्थानीय लोगों में आक्रोश

यह भी पढ़ें- बख्शे नहीं जाएंगे गरीबों की जमीन हड़पने वाले : सीएम योगी

यह भी पढ़ें- Electricity : मेट्रो सिटी में बिजली आपूर्ति कभी भी हो सकती है ठप, गाजीपुर इलाके में आज 5 घंटे बाधित रहेगी सप्लाई

Advertisment
Advertisment
Advertisment