Advertisment

UPPCL : मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल​ फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

UP Electricity : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) के निदेशक वाणिज्य योगेश कुमार का कार्यकाल एक बार फिर तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।

author-image
Deepak Yadav
mvvnl

मध्यांचल निदेशक योगेश कुमार का कार्यकाल​ फिर बढ़ा Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) के निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार का कार्यकाल एक बार फिर तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। 20 मई 2025 को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिसके बाद उन्हें तीन महीने का अतिरिक्त विस्तार दिया गया था। 

विशेष सचिव ने जारी किया आदेश

शासन ने एक बार अगले तीन महीने के लिए उनकी जिम्मेदारी बढ़ाई है। इस संबंध में ऊर्जा विभाग-2 के विशेष सचिव राज कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। इंजीनियर योगेश कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान वाणिज्यिक क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं और राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए कई नवाचार लागू किए।

इन बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

शत-प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं को सही रीडिंग का बिल नहीं दिए जाने पर पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने बिलिंग एजेंसी साईं कंप्यूटर, टेरा साफ्ट, वैभव इंफ्रा, फ्लुएंट ग्रिड तथा इंवेंटिव साफ्टवेयर को शत प्रतिशत सही रीडिंग का बिल उपभोक्ताओं को नहीं देने पर चेतावनी देते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

यह भी पढ़ें- बिजली कंपनियों ने AIDA को सदस्या शुल्क व चंदे में दिए 1.30 करोड़, नियामक आयोग पहुंचा मामला

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में सजी खेल हस्तियों की महफिल, सबा करीम को मिला विशेष सम्मान

यह भी पढ़ें: यूपी में चार आईपीएस अफसरों का तबादला, जानिये किसे क्या मिली जिम्मेदारी

electricity
Advertisment
Advertisment