/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/K9WZ9iFBJVl0JyadjqKk.jpeg)
झूठा हलफनामा देने वाली सलाहकार कंपनी को बचाने का uppcl का ‘खास प्लान’ Photograph: (YBN)
बिजली के निजीकरण का मसौदा तैयार कर रही सलाहकार कंपनी ग्रांट थार्नटन (Grant Thornton) पर झूठा हलफनामा देने के मामले में कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उसे बचाने के लिए मशक्कत की जा रही है। उपभोक्ता परिषद का आरोप है कि पवार कारपोरेशन ने कंपनी को बचाने का अब एक नया रास्ता खोजा है। कंपनी से बार-बार मन माफिक जवाब मांगा जा रहा है। उपभोक्ता परिषद ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि सलाहकार कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी कंपनी इस तरह की धोखाधड़ी करने का साहस न कर सके।
कार्रवाई के बजाय निभाय जा रहा भाईचारा
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद (UPRVUP) के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा (Avadhesh Kumar Verma) ने कहा कि ब्रिटिश कंपनी ग्रांट थार्नटन को बचाने के लिए पावर कारपोरेशन (Power Corporation) किसी भी हद तक जाने को तैयार है। वर्मा ने कहा कि कंपनी ने झूठा शपथ पत्र दाखिल कर टेंडर हासिल किया। ऐसे में उसे ब्लैक लिस्ट कर केस दर्ज होना चाहिए था। इसके बजाय शनिवार को पावर कारपोरेशन प्रबंधन और कंसल्टेंट कंपनी के बीच लंबी बैठक हुई। जिसमें कंपनी को बचाने की रणनीति तैयार की गई। इतना ही नहीं कंपनी से तीसरी बार स्पष्टीकरण मांगा गया। इससे स्पष्ट है कि कार्रवाई के बजाय उसे बार-बार मौका दिया जा रहा है। अवधेश वर्मा ने आरोप लगाया कि पावर कारपोरेशन जुर्माना भारत में नहीं अमेरिका में लगने और उसे जमा किए जाने का जवाब सलाहकार कंपनी से देने को कह रहा है। उन्होंने कहा कि अब मामले को जानबूझकर उलझाया जा रहा है। ताकि दोषी कंपनी को बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें- ऊर्जा विभाग में बड़ा खेल : 2221 करोड़ का बकाया दबाए बैठी कंपनी का अभियंता बना निदेशक
अंतरराष्ट्रीय से भारत की ओर मुड़ा पावर कारपोरेशन
अवधेश वर्मा ने कहा कि एनर्जी टास्क फोर्स और एंपावर्ड कमेटी में पास मसौदे के बिंदु नंबर तीन में स्पष्ट रूप से जिक्र है कि टेंडर भरने वाली सलाहकार कंपनी का न्यूनतम वार्षिक औसत टर्नओवर 500 करोड़ रुपये होना चाहिए। इस शर्त पर ग्रांट थार्नटन ने अपना मत रखते हुए कहा था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्नओवर भी शामिल किया जाए। इसके बाद नियमों में ढील देते हुए न्यूनतम टर्नओवर की सीमा घटाकर 200 करोड़ रुपये कर दी गई। उस समय खुद कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात कही थी। लेकिन जब कंपनी पर कार्रवाई की बात आई तो अधिकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर से हटकर भारत का हवाला देकर प्लान बनाने लग गए। वर्मा ने स्पष्ट कहा कि अब चाहे जितने भी प्रयास कर लिए जाएं, कंसल्टेंट कंपनी पर कार्रवाई के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। उपभोक्ता परिषद इस पूरे मामले की हर पहलू पर पैनी नजर बनाए हुए है।