Advertisment

Lucknow Crime: दुर्घटना में युवक की मौत के बाद हंगामा, सड़क पर लगाया जाम

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के समेसी गांव में सड़क हादसे में युवक अतुल कुमार शुक्ला (35) की मौत के बाद रविवार को ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क जाम कर हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की।

author-image
Shishir Patel
Nagaramau area

सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुए ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र के समेसी गांव में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद रविवार को गांव में जमकर हंगामा हुआ। शव गांव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

अतुल मोहनलालगंज स्थित एक प्राइवेट कैंटीन में काम करता था

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अतुल कुमार शुक्ला (35 वर्ष) पुत्र सत्यदेव शुक्ला के रूप में हुई है। अतुल मोहनलालगंज स्थित एक प्राइवेट कैंटीन में काम करता था। शनिवार शाम ड्यूटी से घर लौटते समय समिति बाजार के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे पीजीआई एपेक्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया

रविवार को शव घर पहुंचने पर परिवारजन और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने नगराम-निगोहां मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची थाना नगराम पुलिस और एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने हादसे में प्रयुक्त कार व बाइक दोनों किया जब्त 

पुलिस ने मृतक के पिता सत्यदेव शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में प्रयुक्त कार और बाइक दोनों को जब्त कर लिया गया है। आरोपी ड्राइवर सतगुरु, जो उसी गांव का रहने वाला है, को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Advertisment

तेज रफ्तार बलेनो ने 4–5 वाहनों को मारी टक्कर

Lucknow Crime: राजधानी में देर रात आलमबाग VIP रोड पर एक भीषण सड़क हादसे ने अफरा-तफरी मचा दी। तेज रफ्तार बलेनो कार चालक, जो शराब के नशे में था, ने अचानक नियंत्रण खोते हुए चार से पांच गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक ऑटो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

कार की टक्कर से आॅटो सड़क पर पलट गया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात देवाखेड़ा पेट्रोल टंकी के पास यह हादसा हुआ, जब बिजनौर रॉयल सिटी निवासी गौरव पटेल अपनी बलेनो कार को तेज रफ्तार में चला रहा था। उसने पहले एक ऑटो और फिर मुड़ रही दूसरी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क पर पलट गया और चालक दूर जा गिरा। मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए।

पुलिस ने कार को कब्जे में लिया 

हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि कार चालक गौरव पटेल और दूसरी कार का ड्राइवर भी चोटिल हो गए। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने बलेनो कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में प्रारंभिक रूप से यह पुष्टि हुई है कि गौरव पटेल शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।

यह भी पढ़ें: डीजीपी का सख्त फरमान: अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ में आई तो होगी जेल, पुलिस अफसरों की भी होगी जवाबदेही

यह भी पढ़ें: आलमबाग में जानलेवा कफ सिरप की सप्लाई करने वाला कारोबारी गिरफ्तार, चार कार्टन कोडीन सिरप बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: सड़क हादसे में सुरक्षा गार्ड की मौत, नगराम पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार

news Lucknow
Advertisment
Advertisment