Advertisment

BJP vs SP : 'प्रखर' बनाम 'बिखर' की ज़ुबानी जंग

लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश। प्रदेश की सियासी जंग आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है। सत्‍ताधारी दल भाजपा और मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर आए दिन इसकी बानगी देखने को मिल रही है।

author-image
Vivek Srivastav
राजनीति

अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य। Photograph: (साेशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश की सियासी जंग आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है। सत्‍ताधारी दल भाजपा और मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर आए दिन इसकी बानगी देखने को मिल रही है। 
शनिवार सुबह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर राजनीतिक हमला बोलते हुए एक्‍स पर लिखा, 'सपा मतलब 'लठैतवाद', कांग्रेस मतलब 'छद्मवाद' और भाजपा मतलब 'प्रखर राष्ट्रवाद'।' ऐसे में भला सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कहां पीछे रहने वाले थे। 

अखिलेश का पलटवार 

सपा प्रमुख ने भी पलटवार करते हुए एक्‍स पर लिखा, 'जिनको आप कह रहे हैं 'प्रखर', उन्हीं की वजह से आप 'बिखर' रहे हैं; कितनी भी कोशिश कर लें आपको नहीं मिलेगा 'शिखर'।' अखिलेश यादव ने आगे सलाह भी दे डाली। उन्‍होंने लिखा,  'करें कुछ अच्छा काम, न दें खोखले से बयान;
खुद का और अपने समाज का कराएं सम्मान! '
दोनों नेताओं के बीच जारी इस राजनीतिक घमासान का यूजर्स भी खूब आनंद ले रहे हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : कलाकारों की भुगतान राशि में हेराफेरी करने वाला इवेंट मैनेजर STF के हत्थे चढ़ा, लारेंस विश्नोई के नाम पर धमकाने का भी आरोप

यह भी पढ़ें : लखनऊ कलेक्‍ट्रेट में रिश्‍वत ले रही महिला कर्मचारी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगी एक और होर्डिंग, शायराना अंदाज में BJP पर कसा तंज

यह भी पढ़ें : बृजभूषण शरण सिंह ने पूछा, राहुल गांधी के बयान का पाकिस्तान में स्वागत होना, क्या गर्व की बात है?

Advertisment
Advertisment