Advertisment

Crime News : बाराबंकी में वायरल रील विवाद, युवती ने छत पर चढ़कर पुलिस को दी चुनौती, बोली- वीडियो डिलीट नहीं करूंगी, जानिए पूरा मामला

बाराबंकी के बसंतपुर गांव में 22 वर्षीय युवती ने थाने के सामने बनाई रील वायरल होने के बाद हटाने से इनकार कर दिया। पुलिस घर पहुंची तो वह मां और बहन के साथ छत पर चढ़ गई और चाकू दिखाकर आत्महत्या की धमकी देने लगी। पुलिस स्थिति बिगड़ने के डर से लौट आई।

author-image
Shishir Patel
Photo

(बाएं से) वीडियो बनाने वाली युवती। छत पर चढ़कर पुलिसकर्मियों से बहस करती युवती।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के बाराबंकी के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर गांव में गुरुवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। गांव की 22 वर्षीय युवती ने थाने के सामने रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और उसे डिलीट कराने के लिए दरोगा तीन सिपाहियों के साथ युवती के घर पहुंच गए।

पुलिस के सामने छत पर चढ़कर चाकू लहराया, आत्महत्या की दी धमकी

पुलिस को देखकर युवती मां और बहन के साथ छत पर चढ़ गई। दरोगा ने समझाकर वीडियो हटाने को कहा तो युवती भड़क उठी। उसने चाकू लहराते हुए कहा लड़की हूं, कुछ भी कर सकती हूं। हमारा वीडियो मिलियन में चल रहा है, डिलीट नहीं करूंगी। खुद को चाकू मारकर सुसाइड कर लूंगी।

करीब एक घंटे तक युवती छत पर ही ड्रामा करती रही

करीब एक घंटे तक युवती छत पर ही ड्रामा करती रही। नीचे जुटी भीड़ तमाशा देखती रही और पुलिसकर्मी असमंजस में पड़े रहे। आशंका थी कि कहीं युवती वाकई खुद को नुकसान न पहुँचा दे, लिहाजा दरोगा टीम को लेकर वापस थाने लौट आया।पुलिस के जाते ही युवती ने दूसरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसमें उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई और आरोप लगाया कि पुलिस उसे जेल भेजने की धमकी दे रही है।

मामले को लेकर थाने में मचा हड़कंप 

मामले को लेकर थाने में हड़कंप मचा है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। जांच की जा रही है कि युवती ने थाने के सामने रील क्यों बनाई और वायरल वीडियो से किसी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या तो पैदा नहीं हो रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:गोमतीनगर में दबंगों का आतंक, होटल में युवक पर पिस्तौल की बट और कुर्सी से हमला, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: Crime News:आयकर विभाग ने निकांत और सुकांत जैन को तलब किया

यह भी पढ़ें: मथुरा में युवक ने दी CM Yogi को जान से मारने की धमकी, हथियार सहित गिरफ्तार

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment