/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/romance-while-riding-2025-06-28-12-56-34.jpeg)
(बाएं) वायरल वीडियो से लिया गया चित्र। (दाएं) आमिर-रानी की फिल्म का सीन। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। साल 1998 में आमिर खान और रानी मुखर्जी की एक फिल्म आई थी 'गुलाम'। फिल्म के एक गीत में आमिर बाइक चलाते और रानी पेट्रोल टंकी पर बैठकर रोमांस करते नजर आए थे। यह सीन भी खूब लोकप्रिय हुआ था युवा वर्ग में। अब साल 2025 में यूपी के जिले फिरोजाबाद में एक युवक और युवती ने आमिर-रानी के उसी सीन की याद दिला दी।
वीडियो बनाए जाने की भी फिक्र नहीं
दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे पर एक कपल रात में करीब 10 बजे चलती बाइक पर कुछ आमिर-रानी के अंदाज में रोमांस करता नजर आ रहा है। लड़के ने हेलमेट के बजाए साफा बांध रखा है और लड़की पेट्रोल की टंकी पर लेटी हुई है। दोनों पर रोमांस इस कदर हावी था कि कोई उनका वीडियो बना रहा है, इसे उनकी भी परवाह नहीं थी। दोनों ब्रज भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो खूब देखा जा रहा है और लोग तरह तरह से इस पर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो आमिर खान को 'गुलाम-2' बनाने की भी सलाह दे डाली। वीडियो को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
यह भी पढ़ें : बिजली कंपनियों की परिसंपत्तियों पर उद्योगपतियों की नजर, उपभोक्ता परिषद ने कहा- निजीकरण की आड़ में लूट की तैयारी
यह भी पढ़ें : लखनऊ में हकीम के घर मिला हथियारों का जखीरा, जानें क्या थी तैयारी
यह भी पढ़ें : Crime News : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, 96 लाख का गांजा बरामद
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | viral | viral news