/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/vishwa-hindu-raksha-parishad-2025-08-29-12-53-45.jpg)
विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने निकाला सनातन मार्च Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में शुक्रवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने सनातन मार्च निकाला। संभल हिंसा मामले में आई रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का पुतला फूंका। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के साथ पदाधिकारियों ने गोमतीनगर स्थित कार्यालय से विरोध मार्च निकाला।
संभल की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश
गोपाल राय ने कहा कि संभल हिंसा मामले में हिन्दू आबादी की घटती संख्या का जिक्र न्यायिक रिपोर्ट में आया है। इससे साफ हो जाता है कि ये एक इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए बड़ी साजिश का अहम हिस्सा है। वहां की डेमोग्राफी को बदलने की कोशिश की जा रही है।
बर्क परिवार पर कार्रवाई की मांग
इस रिपोर्ट में यह स्पष्ट कर दिया कि किस तरीके से हिंदुओं की संख्या संभल में घट रही है। यह सीधे तौर पर एक बड़ी साजिश है। जिसका शिकार सनातन धर्म हो रहा है। हम लोगों की मांग है कि आयोग की रिपोर्ट सामने आने के बाद बर्क परिवार पर सख्त कार्रवाई की जाए।
30 अगस्त को संभल जाएगी टीम
राय ने कहा कि हमारी टीम 30 अगस्त को संभल जाएगी। वहां से पलायन कर चुके हिन्दू परिवारों को वापस संभल लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संभल में विश्व हिंदू रक्षा परिषद का कार्यालय खोला जाएगा। दंगों से पीड़ित हिन्दू पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बसपा में बढ़ा आकाश आनंद का कद, मायावती के बाद दूसरे सबसे ताकतवर नेता बने
यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड