Advertisment

Fire News: ओशोनगर की झोपड़ियों में लगी भीषण आग, 25 जलकर खाक

लखनऊ के कृष्णानगर स्थित ओशोनगर में शुक्रवार दोपहर आग लगने से 25 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर फटने से आग और भड़क गई।

author-image
Shishir Patel
एडिट
Photo

झोपड़ियों में लगी आग को बुझाने दमकल कर्मी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित ओशोनगर में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लगने से 25 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। झोपड़ियों में रखे छोटे गैस सिलेंडर फटने लगे, जिससे आग और भी विकराल हो गई।

अचानक एक झोपड़ी में लगी आग 

घटना शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे की है। ओशोनगर की खाली पड़ी जमीन पर वर्षों से सैकड़ों झोपड़ियां बनी हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक एक झोपड़ी में आग लगी जो पलभर में आसपास की 25 अन्य झोपड़ियों तक फैल गई। तेज लपटों और धुएं के कारण इलाके में हड़कंप मच गया।

 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया  काबू 

आग की सूचना मिलते ही नवागत मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) अंकुश मित्तल, कृष्णानगर इंस्पेक्टर पी.के. सिंह, एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह और एफएसओ सरोजनीनगर सुमित सिंह दमकल की पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कई गरीब परिवारों का सारा सामान जलकर राख

हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में किसी जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन झोपड़ियों में रहने वाले कई गरीब परिवारों का सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रशासन द्वारा राहत और मुआवजे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

UP News: बाढ़ से होने वाली तबाही रोकें राज्य सरकारें : मायावती

Advertisment

Road Accident: जौनपुर में अनियंत्रित बस पलटने से पांच की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Crime News: मल्हौर में सड़क हादसे को बताया गया फायरिंग और लूट की वारदात, पुलिस जांच में भ्रामक निकली सूचना

fire Lucknow Hindi news
Advertisment
Advertisment