Advertisment

Crime News : प्रतापगढ़ में 50 हजार के इनामी शातिर अपराधी ऐनुल हसन STF के चढ़ा हत्थे

प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज में दर्ज गंभीर आपराधिक मुकदमे में वांछित 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी ऐनुल हसन उर्फ एनुल आब्दीन को एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने सुल्तानपुर के पयागीपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

author-image
Shishir Patel
Photo

इनामी बदमाश गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपद प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज में पंजीकृत एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में वांछित चल रहे 50,000 रुपये के इनामी अपराधी ऐनुल हसन उर्फ एनुल आब्दीन को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी जनपद सुल्तानपुर के पयागीपुर चौराहे से आज सुबह 10:45 बजे की गई।

Advertisment

गिरफ्तार अभियुक्त का परिचय व अपराधिक इतिहास 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ऐनुल हसन उर्फ एनुल आब्दीन पुत्र जौहर अली निवासी हँसी, थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। उक्त अभियुक्त पर थाना रानीगंज में पंजीकृत मु.अ.सं. 43/2025 में विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसमें बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 352, 351(3), 109 व 110 सम्मिलित हैं।

कहीं भागने की फिराक में था इनामी बदमाश 

Advertisment

एसटीएफ को मिली मुखबिर की सटीक सूचनापुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम, जिसमें मुख्य आरक्षी नीरज कुमार पाण्डेय, सुशील सिंह, रामनिवास शुक्ल, राजीव कुमार व आरक्षी अमित त्रिपाठी और अमर श्रीवास्तव शामिल थे, लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की तलाश में सक्रिय थी। इसी क्रम में आज टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इनामी अभियुक्त पयागीपुर चौराहे के पास मौजूद है और फरार होने की फिराक में है।सूचना पर विश्वास कर टीम तत्काल बताये गये स्थान पर पहुंची और मुखबिर की निशानदेही पर अभियुक्त ऐनुल हसन उर्फ एनुल आब्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया।

ऐनुल हसन की गिरफ्तारी के लिए घोषित किया गया था पचास हजार का इनाम 

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह फरवरी माह में अपने मामा के घर कलीपुर मैनहा (थाना रानीगंज) गया था। वहां उसके मामा का पुराने विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान गोली चल गई और कई लोग घायल हो गए। इसी घटना के संबंध में थाना रानीगंज में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना के दौरान ऐनुल हसन का नाम प्रकाश में आया। इस प्रकरण में उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार छिपकर रह रहा था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: भ्रष्ट आईएएस अभिषेक प्रकाश ने बरेली के बिल्डर राजू खंडेलवाल, विपिन अग्रवाल और राजेश गुप्ता संग खूब निभाई दोस्ती

Fire News: ओशोनगर की झोपड़ियों में लगी भीषण आग, 25 जलकर खाक

UP News: बाढ़ से होने वाली तबाही रोकें राज्य सरकारें : मायावती

Hindi news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment