/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/24-nov-2025-11-24-10-58-54.jpg)
लखनऊ में कॉन्स्टेबल ने शादी का झांसा देकर रेप किया
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में महिला सुरक्षा और मिशन शक्ति के दावे पर सवाल उठाने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। आशियाना क्षेत्र की एक युवती के साथ उसके ही क्षेत्र के एक पुलिसकर्मी ने जिस तरह विश्वासघात किया, उसने पूरे समाज को झकझोर दिया है।आरोपी पुलिसकर्मी ने युवती को शादी का झांसा दिया और करीब पांच साल तक उसके साथ संबंध बनाए। इस दौरान युवती ने अपने जीवन की सारी उम्मीदें और सपने इस रिश्ते में बाँध दिए। लेकिन जब आरोपी ने दूसरी जगह अपनी शादी तय कर ली, तो युवती का जीवन पूरी तरह से बर्बाद हो गया। पीड़िता ने मानसिक और भावनात्मक दबाव में आकर दो बार आत्महत्या का प्रयास किया।
युवती सीएम दरबार पहुंची तब हुई सुनवाई
इस मामले की पहली शिकायत युवती ने 10 नवंबर को आशियाना थाने में दर्ज कराई। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई, लेकिन स्थिति और भी जटिल हो गई। तीन दिनों तक की जांच के बाद युवती को आशियाना थाने से सरोजनीनगर थाने भेज दिया गया। सरोजनीनगर थाने में युवती ने पुनः शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने आरोपों की ओर कोई गंभीर ध्यान नहीं दिया और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।दो थानों के बीच मामला ‘फुटबॉल’ बनकर घूमता रहा और अंततः युवती को मजबूरी में मुख्यमंत्री के दरबार में पेश होना पड़ा। इस पूरी घटना ने लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस और मिशन शक्ति 5.0 पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का दावा करने वाले इस मिशन की पोल तब खुल गई, जब अपने ही रक्षक ने पीड़िता की जिंदगी तबाह कर दी।
पीड़िता की ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
पीड़िता की मां और परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी पुलिसकर्मी को बचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर जोरदार खेल खेला जा रहा है। जबकि युवती ने न्याय की गुहार लगाई है, उसे लगातार थानों के बीच भटकाया गया और उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया।एसीपी और संबंधित थानों के अधिकारी अभी तक मामले पर स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे है। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के नाम पर लगातार बढ़ती शिकायतों के बीच, यह मामला मिशन शक्ति 5.0 की नाकामी और महिलाओं की सुरक्षा की वास्तविक स्थिति को उजागर करता है।इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल पीड़िता और उसके परिवार की जिंदगी को तहस-नहस कर दिया, बल्कि समाज में भी यह संदेश भेजा कि अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो सुरक्षा के दावे कितने खोखले हो सकते हैं।
नगराम में पति की बर्बरता: पत्नी लहूलुहान हालत में मिलीLucknow Crime:लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के मितौली गांव के पास रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटकर सड़क किनारे और झाड़ियों में फेंक दिया। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी, जब उन्हें महिला की कराहती हुई आवाज सुनाई दी।घायल महिला को तुरंत सीएचसी नगराम पहुंचाया गया, जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने महिला के परिवार को भी घटना की जानकारी दी। राहगीरों ने महिला को उठाकर अस्पताल में कराया भर्तीपुलिस के मुताबिक, महिला का नाम रेशमा है और आरोपी उसका पति बब्लू है। रेशमा के भाई सिरताज ने पुलिस को तहरीर दी कि बब्लू शराब का आदी है और अक्सर घरेलू विवाद करता रहता है। रविवार को घर पर एक कार्यक्रम था, जिसमें रेशमा और बब्लू दोनों शामिल हुए। शाम को दोनों बाजार गए थे, जहां सामान्य खरीदारी के दौरान उनका झगड़ा इतना बढ़ गया कि बब्लू ने रेशमा की बेरहमी से पिटाई कर दी।पीड़िता को लहूलुहान हालत में सड़क किनारे डोरिया मजरा हरदोइया के पास फेंक दिया गया। राहगीरों ने महिला को उठाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमानगराम के एसओ विवेक चौधरी ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब बब्लू की तलाश में जुटी हुई है।घटना ने नगराम क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब और घरेलू हिंसा के कारण कई परिवारों में तनाव बढ़ रहा है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाना आवश्यक है। |
यह भी पढ़े : लखनऊ में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, कई घायल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)