Advertisment

Crime News: लखनऊ में महिला अधिवक्ता पर हमला, एसयूवी सवार युवकों ने की गुंडई

लखनऊ में महिला अधिवक्ता के परिवार पर हमला, नशे में धुत युवकों ने कार रोककर नंदोई की पिटाई की और महिला से अभद्रता कर धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Lawyer Assault

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के चिनहट इलाके में महिला अधिवक्ता और उनके परिजनों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि तेज रफ्तार सफेद एसयूवी में सवार पांच युवकों ने परिवार की कार को रोककर गाली-गलौज की, महिला के नंदोई को पीटा और बीच बचाव करने पर महिला अधिवक्ता से भी अभद्रता की।

पीड़िता परिवार संग कार से चिनहट की ओर जा रही थीं

घटना 10 अगस्त की रात की बताई जा रही है, जब पीड़िता परिवार संग कार से लोहिया पार्क होते हुए चिनहट की ओर जा रही थीं। इसी दौरान ओवरब्रिज से उतरते समय सामने आई सफेद एसयूवी ने अचानक उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया। आरोप है कि गाड़ी से उतरे युवक नशे की हालत में थे और उनके पास असलहे भी थे। उन्होंने पहले गाली-गलौज की और फिर पीड़िता के नंदोई पर हमला कर दिया।

मौके पर भीड़ जुटी ताे आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले

महिला अधिवक्ता के विरोध करने पर आरोपियों ने उनका बाल पकड़कर घसीटा और जान से मारने की धमकी दी। जैसे ही मौके पर भीड़ जुटी, आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। घटना से पीड़िता और परिवार दहशत में हैं।महिला अधिवक्ता ने विभूतिखंड थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस को कार का नंबर मिल गया है और उसके आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। विभूतिखंड इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में युवक मैट्रिमोनी ऐप के जरिये ठगी का शिकार, 28.60 लाख रुपये हड़पे

Advertisment

यह भी पढ़ें: विज्ञान-आधारित जांच ही अब न्याय का आधार बनेगी : डीजीपी राजीव कृष्ण

यह भी पढ़ें: Good news : अग्निसचेतक प्रशिक्षण की नई पहल, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment