Advertisment

UP News: महिला ने लगाई फांसी या हुई हत्या? एलडीए के अतिक्रमण अभियान में टूटी थी झोपड़ी

परिजनों की माने तो ख़ुदेजा पिछले कुछ दिनों से बेहद परेशान चल रही थी । ख़ुदेजा और उसके परिवार को बांग्लादेशी समझकर परेशान भी किया गया। इसके साथ- साथ ख़ुदेजा की हत्‍या का अंदेशा भी लगाया जा रहा है।

author-image
Suraj Kumar
मृतक महिला खु़देजा

मृतक महिला खु़देजा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क।

लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के बालू अड्डे इलाके के एक झोपड़पट्टी में रहने वाली महिला ख़ुदेजा खातून ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों की माने तो ख़ुदेजा पिछले कुछ दिनों से बेहद परेशान चल रही थी।  क्योंकि एलईडीए के अवैध अतिक्रमण अभियान के तहत उसकी झोपडी का कुछ हिस्सा तोड़ दिया गया था। साथ ही ख़ुदेजा और उसके परिवार को बांग्लादेशी समझकर परेशान भी किया गया। एक तरफ झोपड़ी जाने का डर दूसरी तरफ ताने..इसी से आहत होकर खुदेजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदेजा बालू अड्डे इलाके में एक झोपड़ी में अपने बेटे आफताब और बेटी मरजीना के साथ रहती थी। उनका पति हमीजुद्दीन असम में रहता है।

झोपड़ी के पास लटका मिला शव, बाथरूम के बहाने गई थी बाहर

मृतका खुदेजा खातून के बेटे आफताब ने बताया कि अम्मी सुबह उठी और बाथरूम का बोलकर बाहर गई। काफी देर तक नहीं लौटी तो हमने जाकर देखा तो झोपड़ी के पास ही पेड़ पर उसने फांसी लगाई हुई थी। आफताब ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार जगह खाली कराने की बात को लेकर मां काफी परेशान और डरी हुई थी। हम आसामी हैं, लेकिन लोग बांग्लादेशी समझते हैं। 

आपसी कलह से महिला ने लगाई फांसी? 

इस मामले में अब एक नया एंगल सामने आ रहा है जिसमें पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये पूरा मामला पारिवारिक कलह का प्रतीत होता है। खुदेजा खातून का अपने पति हमीजुद्दीन से कुछ महीने पहले से विवाद चल रहा था। पति हमीजुद्दीन का किसी अन्य महिला से सम्बन्ध की भी बात सामने आ रही है। पुलिस हत्या के पहलू पर भी गौर कर रही है और बॉडी को पंचनामा के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्तिथि और स्पष्ट होगी।

यह भी देखें: Lucknow News: आधी रात बदमाश का एनकाउंटर, दिनदहाड़े लूटी थी महिला की चेन

UP NEWS: जमीन खरीदने और बेचने के नाम पर भूमाफियाओं ने की लाखों की ठगी

Advertisment

Lucknow birthday Party: बीच रोड पर XUV कार पर बर्थडे पार्टी मनाने वालों पर कार्रवाई

Advertisment
Advertisment