Advertisment

Crime News : महिला की हत्या का खुलासा, पति समेत दो हत्यारोपी गिरफ्तार, नाबालिग को संरक्षण में लिया

मोहनलालगंज में महिला मुस्कान बानो की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति मोहम्मद आसिफ समेत दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है।

author-image
Shishir Patel
Photo

महिला की हत्या का खुलासा करतीं पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के थाना मोहनलालगंज पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पति समेत दो शातिर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से हत्या का पर्दाफाश हो गया।

Crime News : सीबीआई दफ्तर के बाहर ASI पर जानवाले हमला, धनुष से उतार दिया सीने में बाण

महिला की मौत एक्सीडेंट से नहीं, बल्कि हत्या से हुई थी

 बता दें कि 20 मई को रात लगभग 11.08 बजे थाना मोहनलालगंज को सूचना मिली कि राजा खेड़ा के पास एक महिला का एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मुस्कान बानो और उसका पति मोहम्मद आसिफ घायल अवस्था में मिले। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हुआ, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ —महिला की मौत एक्सीडेंट से नहीं, बल्कि हत्या से हुई थी।

UP News : यूपी में आंधी-बारिश व व्रजपात से 49 की मौत, राहत आयुक्‍त ने की पुष्‍ट‍ि

पीड़िता के नाना ने दर्ज कराई एफआईआर

Advertisment

मृतका के नाना असरफ अली निवासी शाहगंज, जालौन ने 21 मई को थाने में तहरीर दी कि उनकी नातिन की शादी फरवरी 2023 में आसिफ से हुई थी और उसी ने उसकी हत्या की है। इस सूचना के आधार पर थाना मोहनलालगंज में एफआईआर दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की गई।

हत्या की रची गई थी साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका मुस्कान और उसका पति आसिफ के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। मुस्कान बच्चा चाहती थी, लेकिन आसिफ इसके लिए तैयार नहीं था। इसके अलावा, वह मुस्कान पर अवैध संबंधों का भी शक करता था। इन कारणों से आसिफ ने अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई। उसने अपने भांजे मन्ना उर्फ आफताब और उसके एक नाबालिग मित्र को इस हत्या के लिए एक लाख रुपये देने का लालच दिया।

Crime News: मलिहाबाद में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी व उसके भाईयों पर हत्या का आरोप

हत्या की भयावह साजिश

Advertisment

20 मई की दोपहर तीनों आरोपियों ने इलाज कराने के बहाने मुस्कान को उन्नाव ले जाकर हत्या करने की योजना बनाई। उन्नाव में आरोपियों ने चाकू खरीदे और शाम होते-होते मोहनलालगंज की तरफ लौटने लगे। रात लगभग 9:30 बजे एक सुनसान रास्ते पर मोटरसाइकिल से जाते हुए मुस्कान को गिरा दिया गया और तीनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पब्लिक को आता देख दो आरोपी भाग निकले, जबकि आसिफ ने मुस्कान के शव को फिर से मोटरसाइकिल पर बांधा और एक्सीडेंट का नाटक करते हुए शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

गिरफ्तार मुख्य आरोपी पेशी से है दर्जी 

मोहम्मद आसिफ (35 वर्ष) — निवासी ग्राम सेवई, थाना सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ (पेशे से दर्जी), मन्ना उर्फ आफताब (18 वर्ष) — निवासी राजीव नगर घुसियाना, थाना पीजीआई, लखनऊ (फर्नीचर कारीगर),एक 17 वर्षीय नाबालिग — थाना पीजीआई क्षेत्र से संरक्षण में लिया गया। पुलिस ने मौके से एक खून से सना चाकू, खून लगी शर्ट (आसिफ की), टूटी चूड़ियों के टुकड़े (मृतका की), दो टूटे मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल (Splendor, यूपी 32 KT 8938 व यूपी 32 NC 6875) बरामद किया है।

पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर घटना का किया पर्दाफाश 

मोहनलालगंज थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की हत्या को दुर्घटना में तब्दील करने की कोशिश की गई थी, लेकिन सटीक जांच, मोबाइल रिकॉर्ड, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi news Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment