Advertisment

Crime News: मलिहाबाद में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी व उसके भाईयों पर हत्या का आरोप

मलिहाबाद के बसारत तरफदार चौधराना निवासी वसीम अहमद की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पत्नी से विवाद के बाद वसीम घर में फंदे से लटका मिला। मां ने बहू शबाना व उसके भाई-बहनों पर मारपीट कर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।

author-image
Shishir Patel
photo

मृतक की फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। युवक की मां ने मायके पक्ष पर बेटे की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Lucknow News : नहीं रहे राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश चौधरी, दिल का दौरा पड़ने से निधन

घटना के एक दिन पहले पत्नी और पत्नी में हुआ था विवाद 

बसारत तरफदार चौधराना, कस्बा मलिहाबाद निवासी सायरा बानो ने बताया कि गुरुवार शाम उनके बेटे वसीम अहमद और बहू शबाना के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ा कि शबाना अपने भाई इमरान, शराफत, लल्लू और बहन उवैदा को बुलाकर आई और सभी ने मिलकर वसीम की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद वसीम मां सायरा बानो के पास पहुंचा और पूरा घटनाक्रम बताया। मां-बेटे ने थाने जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई और फिर घर लौट आए। उसी रात शबाना अपने मायके हसनापुर चली गई।

यह भी पढ़े : Road accident: राजधानी में अलग-अलग सड़क हादसों ने छीनी पांच जिंदगियां, तीन साल का मासूम भी काल का शिकार

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा 

Advertisment

शुक्रवार सुबह करीब सात बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि वसीम अपने कमरे में पंखे से चादर के सहारे फंदे पर लटका हुआ है। परिवार जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि वसीम घुटनों के बल जमीन पर बैठा था, जिससे फांसी की बात संदिग्ध प्रतीत हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़े : Crime News: बीकेटी में डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों पहलुओं पर कर रही जांच 

मृतक की मां सायरा बानो ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि शबाना के किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध थे और यही पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह बना। सायरा बानो का आरोप है कि शबाना और उसके भाई-बहन ने मिलकर वसीम की हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे से लटका दिया।थाना मलिहाबाद के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मामले में हत्या की तहरीर मिली है और जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वसीम की मौत आत्महत्या थी या हत्या। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गहन छानबीन कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी में 24 जून को सत्याग्रह करेंगे कर्मचारी शिक्षक, कार्यवृति जारी करने की उठायेंगे मांग

Lucknow Crime news
Advertisment
Advertisment